इंटर स्कूल ड्रामा कंपटीशन में आशीर्वाद स्कूल तीसरे बेस्ट प्ले एवार्ड से पुरस्कृत।

भिवंडी भिवंडी के कलर्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित द्वितीय इंटर स्कूल ड्रामा कंपटीशन में चाविंद्रा के आशीर्वाद हिंदी हाईस्कूल के छात्रों को तीसरा बेस्ट प्ले एवार्ड सहित बेस्ट लाईट एवं बेस्ट कमेडियन पुरस्कार प्राप्त हुआ है।  जिसके लिए विद्यालय को भाजपा  जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ नगरसेवक संतोष एम शेट्टी द्वारा सम्मानित किया गया। 
 ज्ञात हो कि सोशल,कल्चरल,वेलफेयर एंड इवेंट एक्विटीज चलाने वाले कलर्स फाउंडेशन द्वारा इस इंटर स्कूल ड्रामा कंपटीशन के लिए हिंदी,उर्दू,मराठी एवं अंग्रेजी माध्यम के आठ स्कूलों का चयन किया गया था। जिसमें आशीर्वाद हिंदी हाईस्कूल के आठवीं के 13 छात्र-छात्राओं द्वारा 'अच्छे दिन की आस' नामक ड्रामा प्रस्तुत किया गया था, जिसके लिए निर्णायकों द्वारा इस ड्रामा को जहां तीसरा बेस्ट प्ले एवार्ड दिया गया। वहीं ड्रामा को बेस्ट लाईट एवार्ड एवं आठवीं के छात्र रज्जाक अंसारी,रोहित गुप्ता,इरफ़ान अंसारी एवं मेहताब आलम शेख को बेस्ट कमेडियन एवार्ड दिया गया। जिसके लिए भिवंडी शहर भाजपा  जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नगरसेवक संतोष एम शेट्टी द्वारा तीसरा बेस्ट प्ले एवार्ड का मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र ,बेस्ट लाईट एवार्ड का मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र, बेस्ट कमेडियन एवार्ड का मोमेंटो एवं चारों छात्रों को प्रमाण पत्र एवं कलर्स मेरिट विनर का मेडल स्कूल के शिक्षक दीपक सिंह,आर.एम.श्रीवास,महफूज अंसारी,सज्जन मुल्ला एवं विद्यालय के मार्गदर्शक महेंद्रसिंह सर को देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के मुख्याध्यापक सहित समस्त शिक्षकों ने तीसरा बेस्ट प्ले एवार्ड मिलने पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित उनका मार्गदर्शन करने वाले शिक्षक महफूज अंसारी एवं सुलतान कुरेशी सहित कलर्स फाउंडेशन के अध्यक्ष नियाज खान को बधाई दी।  

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट