जीत के भारत रहाणे का बयान, हार और जीत खेल का हिस्सा है

भारत ने शुक्रवार को अफगानिस्तान के खिलाफ भले बड़ी जीत दर्ज की, लेकिन इसके बावजूद भारतीय खिलाड़ियों ने अफगान टीम के टेस्ट क्रिकेट में पहले कदम को काफी प्रोत्साहित किया। इसी के चलते भारतीय टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने हारने वाली अफगानिस्तान टीम को हताश नहीं होने दिया। रहाणे ने मैच के बाद कुछ ऐसा किया जिससे क्रिकेट खेल का कद और बढ़ गया। 

    शुक्रवार को इकलौते टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने अफगानिस्तान को पारी और 262 रनों से हराया। टीम इंडिया मैच के बाद पुरस्कार समारोह के लिए इकट्ठा हुई। समारोह के आखिर में भारतीय टीम ने मैच की ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाई और फिर सभी खिलाड़ी जाने लगे। तभी कप्तान अजिंक्य रहाणे ने वहां मौजूद अफगानिस्तान टीम को ट्रॉफी  और सभी भारतीय खिलाड़ियों के साथ फोटो खिंचवाने के लिए बुलाया।अजिंक्य रहाणे के बुलाने पर भारतीय टीम और अफगानिस्तान की पूरी टीम ने साथ मिलकर ऐतिहासिक फोटो खिंचवाई। इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों जीती हुई ट्रॉफी भी दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच में रख दी। भारतीय कप्तान और खिलाड़ियों की ये दरियादिली सभी को भा गई। अफगानिस्तान टीम को दी गई इस इज्जत दो देखकर दर्शकों ने भी खूब तालियां बजाईं।इतना ही नहीं अफगानिस्तान टीम और विरोधी कप्तान असगर स्टेनिकजइ को विजेता की ट्राफी थामने की पेशकश करने के बाद रहाणे ने उनकी प्रशंसा भी की। रहाणे ने कहा, ''हार और जीत खेल का हिस्सा है। आपका रवैया हमेशा जीत का होना चाहिये लेकिन मैदान पर आप एक दूसरे का सम्मान करना भी सीखते हैं। मैंने अफगानिस्तान के खिलाफ खेलकर बहुत कुछ सीखा।"

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट