
भिवंडी में एसएससी परीक्षा का प्रश्नपत्रिका लीक
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 22, 2019
- 520 views
भिवंडी में एसएससी परीक्षा का प्रश्नपत्रिका लीक होने के बाद शिक्षा विभाग मेंं मचा हडकंप ; कोचिंग क्लास शिक्षक गिरफ्तार
भिवंडी ।। मार्च माह में एसएससी के विद्यार्थियों की स्कूल में परीक्षा शुरु है जिसमें १५ मार्च को विज्ञान - १ व विज्ञान - २ की तथा समाजशास्त्र विषय की प्रश्नपत्रिका लीक होने की तीन अलग अलग घटना प्रकाश में आई है इस प्रकार की सनसनीखेज घटना के बाद शिक्षा विभाग में हडकंप मचा हुआ है। उक्त प्रकरण में शहर व नारपोली पुलिस स्टेशन में दो अलग अलग मामले दर्ज कर शहर पुलिस स्टेशन ने एक कोचिंग क्लास शिक्षण वजीर हफीजुर्रहमान शेख (४० निवासी . वेतालपाडा ) को गिरफ्तार कर लिया है। इसके द्वारा मोबाईल व्हाट्सएप ग्रुपपर १५ व १८ मार्च को विज्ञान - १ व विज्ञान - २ इस विषय का प्रश्न पत्रिका प्रसारित कर कॉपी विद्यार्थियों को आपूर्ति करने का मामला उजागर हुआ। इस बाबत जानकारी मिलने पर इसे गंभीरता से लेते हुए शिक्षण विभाग ने माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल के अधिकारी शरद भीमराव खंडागले ने बुधवार की सायंकाल को शहर पुलिस स्टेशन ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। प्रश्नपत्रिका लीक होने का मामला दर्ज होते ही देर रात में इस मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी पुलिस निरीक्षक विलास शेंडे ने पुलिस पथक के साथ तत्काल जांच सूत्रों के माध्यम से कोचिंग क्लास शिक्षक वजीर शेख को गिरफ्तार कर लिया है जिसकी जांच की। जांच में उसने अन्य मार्ग से विज्ञान विषय का प्रश्नपत्रिका प्राप्त कर उसे व्हॅट्सएपपर प्रसारित करने का मामला निष्पन्न हुआ। जिसकारण उसे गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जिसे मा न्यायालय ने २६ मार्च तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है। इसी प्रकार दूसरी घटना काल्हेर ,कोपर स्थित स्व.परशुराम टावरे विद्यालय में बुधवार को उजागर हुई है।जिसमें समाजशास्त्र विषय का पेपर लगभग डेढ घंटे पहले इस विषय का प्रश्नपत्रिका एक व्हॉटसएप ग्रुप के माध्यम से व्हायरल हुआ।स्कूल में एसएससी की परीक्षा शुरु थी और प्रवेशद्वार के बाहर एक रिक्शा में तीन छात्राएं मोबाईल में कुछ देखते बैठी थीं जो शिक्षिका विद्या पाटिल के संज्ञान में आया, और शंका होते ही वह तत्काल उस रिक्शा के पास जाकर उसके पास से मोबाईल जब्त कर लिया व उसकी जांच की तो उसमें बुधवार को शुरु होने वाले समाजशात्र विषय का प्रश्न पत्रिका स्क्रीन शॉट निकालने की पुष्टि हुई। इसलिए वह मोबाईल को जब्त कर इस बाबत केंद्र प्रमुख तथा मुख्याध्यापक गणेश पुंडलिक भोईर को अवगत कराया।उसके बाद परीक्षा शुरु होने पर क्लास में आने वाले उक्त तीनों छात्राओं की तलाशी ली तो उनके मोबाईल में समाजशात्र विषय के प्रश्नपत्रिका दिखाई दिया ।उक्त गंभीर घटना के संदर्भ में मुख्याध्यापक गणेश भोईर ने परीक्षा मंडल को जानकारी दी व नारपोली पुलिस स्टेशन में मोबाईल धारक छात्रा के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है।उक्त मोबाईलधारक तीनों छात्राएं होलीमेरी इंग्लिश स्कूल की छात्राएं हैं उनके पास टॉपर्स ग्रुप के माध्यम से प्रश्नपत्रिका पहुंचने के लिए उन्हें गुरुवार को जांच के लिए नारपोली पुलिस स्टेशन में पुलिस निरीक्षक पंढरीनाथ भालेराव ने बुलाकर जांच की परंतु उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई प्रलंबित है।
उक्त संदर्भ में राजू पाटिल -- अध्यक्ष - शेतकरी उन्नती मंडल संचालित स्व. परशुराम टावरे विद्यालय ,काल्हेर ,भिवंडी ने कहा कि मार्च २०१९ के एसएससी विद्यार्थियों की परीक्षा शुरु है, हमारे शेतकरी उन्नती मंडल द्वारा संचालित स्व. परशुराम टावरे विद्यालय परीक्षा केंद्र है। इसलिए इस परीक्षा केंंद्र पर अन्य स्कूल के विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं।बीते कल समाजशात्र विषय का पेपर था और राहनाल स्थ्थित होलीमेरी इंग्लिश स्कूल की तीन छात्राराओं ने मोबाईल व्हाट्स एप के माध्ययम से प्रश्नपत्रिका उपलब्ध कर कॉपी करने का प्रयत्न किए जाने का मामला उजागर हुआ है, श्कूल शिक्षिका के संज्ञान में यह सनसनीखेज मामला प्रकाश में आने के बाद इस मोबाईलधारक छात्राओं के विरुद्ध नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है परंतु पुलिस कार्रवाई करने के लिए टालमटोल कर रही है। भिवंडी में तीन प्रश्नपत्रिका लीक होने की घटना घटित हुई है इसलिए इस विषय की पुन: परीक्षा होने की संभावना है परंतु यह निर्णय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल के आधीन है।
रिपोर्टर