भिवंडी कांग्रेस में दो फाड़ ! शिवसेना पदाधिकारी के लिए मांगे टिकट।

टिकट नहीं तो‌ सामूहिक रुप से देंगे पद से इस्तीफ  ।
भिवंडी लोकसभा सीट से घोषित प्रत्याशी सुरेश टावरे का‌ कड़ा विरोध ।

भिवंडी। कांग्रेस पार्टी द्वारा भिवंडी 23 लोकसभा सीट से घोषित  प्रत्याशी सुरेश टावरे को हटाकर शिवसेना से कांग्रेस में आने व संसदीय चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी सुरेश म्हात्रे उर्फ़ बाल्या मामा को टिकट देने की मांग कांग्रेसी नगरसेवकों व पदाधिकारियों ने किया है। उनका कहना है कि पार्टी नेतृत्व ने उनकी मांग को अस्वीकार किया तो भिवंडी कांग्रेस के ४७ में से ४२ नगरसेवक सामूहिक रूप से त्यागपत्र दे देंगे । 
बता दें कि ठाणे के टिप टॉप होटल में आयोजित पत्रकार परिषद में नगरसेवक इमरान खान ने उक्त आशय की चेतावनी दी है। इमरान खान ने कहा कि भिंवडी के कांग्रेसी नगरसेवकों ने शिवसेना भिवंडी संपर्क नेता सुरेश म्हात्रे उर्फ़ बाल्या मामा को टिकट देने की मांग को लेकर  कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व सांसद अशोक चव्हाण व प्रभारी मल्लिकार्जुन खरगे से भेंटवार्ता कर किया था। बाल्या मामा को दिल्ली ले जाकर पार्टी के बड़े नेताओं से मुलकात कराया गया था। बाल्या मामा की ग्रामीण क्षेत्रों  व सभी समाज के लोगों में अच्छी पकड है व अधिकांश लोग इनके संपर्क में हैं । शहर के अल्पसंख्यक समाज के समर्थन से वह लगभग ३ लाख मतों से लोकसभा चुनाव जीत सकते हैं । उन्होंने सुरेश टावरे को टिकट दिए जाने का विरोध करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में चंद्रपुर समेत ३ लोकसभा सीटों से कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बदल दिया है,  हमारी मांग है कि इसी प्रकार भिवंडी से सुरेश टावरे  की जगह बाल्या मामा को टिकट दिया जाए ताकि भिवंडी 23 लोकसभा सीट को आसानी से जीता जा सके ।वहीं नगरसेवक इमरान खान ने कहा कि भिवंडी के कांग्रेसी नगर सेवक व पदाधिकारी टावरे  का समर्थन नहीं कर सकते हैं। नगरसेवकों ने आरोप लगाया है कि लोकसभा चुनाव २०१४ में पार्टी के घोषित प्रत्याशी विश्वनाथ पाटिल का समर्थन न करते हुए सुरेश टावरे ने भाजपा प्रत्याशी कपिल पाटिल की पूर्ण रूप से सहायता की थी।वहीं यह भी आरोप लगाते हुए कहा कि  भिवंडी की पहली मुस्लिम महिला को महापौर बनने से टावरे ने रोकने के लिए मुख्य भूमिका निभाई है ।इसी प्रकार का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी के विरोध में काम करने के बावजूद सुरेश टावरे  को ठाणे ग्रमीण जिलाध्यक्ष बनाने के साथ ही लोकसभा का प्रत्याशी बनाया गया है।उक्त अवसर पर इमरान खान ने कहा की भिवंडी के ४७ कांग्रेसी नगरसेवकों में से ४२ नगरसेवकों ने सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा को भिवंडी 23 लोकसभा का प्रत्याशी बनाने की पुरजोर मांग कर रहे हैं। जिसमें आज  गटनेता हलीम अंसारी,सभागृह नेता खान मतलूब सरदार,प्रभाग समिति 1 के सभापति अरशद असलम अंसारी सहित 35  नगरसेवक ,महिला कांग्रेस अध्यक्षा रेहाना अंसारी व भिवंडी अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष तुफ़ैल फ़ारूक़ी पत्रकार परिषद में उपस्थित हैं 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट