वंचित बहुजन आधाडी ने मुम्बई उत्तर-पूर्व लोकसभा के लिये निहारीका खोंदले को उतारा

मुंबई - विक्रोली के पूर्व मे 31मार्च को साई प्रकाश बँनक्वेट हाल, टागोर नगर मे कार्यकर्ताओं के साथ से मुलाकात की। इस मिटिंग मे सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अभिनाश लोढे से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई उत्तर पूर्व लोकसभा के उम्मीदवार निहारीका खोंदले को बुलाया गया था। निहारिका ताई धनगर समाज से आती है । धनगर समाज कि संख्या उत्तर मुंबई पूर्व लोकसभा मे बडी मात्रा मे रहते है। इसबार मुस्लिम, धनगर और बौद्ध समाज के लोगों का वोट कांग्रेस तथा बिजेपी से कटने की समभावना दिखाई दे रहा है। उम्मीदवार निहारिका के रेखदेख मे सभी बूथ प्रमुखों से मुलाकात कि और चुनाव जीतने के लिये रणनीति बनाई। रेखा ताई ठाकुर ने अपने जोरदार भाषण से कार्यकर्ताओं मे जोश भर दिया।

मुंबई उत्तर पूर्व लोकसभा के उम्मीदवार निहारिका ताई ने उपस्थित सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी अरूण कांबळे साहेब, (माजी नगरसेवक ) संगीताताई तेलंग ,(मु. महासचिव ) सुरेश हुलगुंडे,राजेश झंजे (धनगर समाज नेते) सुनिताताई जाधव (जिल्हाअध्यक्ष) राहुल भाई डोगंरे (जिल्हाअध्यक्ष ) सागर भाऊ गवई (युवा जिल्हा अध्यक्ष) प्रशांत दादा चव्हाण,संजय भाऊ जाधव ,निलेश भाऊ चव्हाण, कृष्णा चव्हाण काका,राज मेढे,संतोष इंगळे आभार ब्यक्त किया।

वंचित बहुजन आधाडी के कार्यकर्ताओं ने जय भीम के नारे के साथ भारी मतो से विजय करने का आश्वासन दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट