पारिवारिक विवाद व गंदी निगाह के कारण भतीजे ने की चाचा की हत्या

वाराणसी । सिगरा थाना क्षेत्र के छित्तूपुर के घंटी मिल मार्ग पर गुरुवार की देर रात बेकरी कारोबारी नरेन्द्र जायसवाल की हत्या उसके भतीजे ने ही की थी। पारिवारिक विवाद और चाचा की बदनियति से परेशान होकर इस घटना को अंजाम दिया। सिगरा पुलिस ने शनिवार की सुबह भतीजे को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही हत्या में प्रयुक्त टूटी कैंची भी बरामद कर ली गई। 

सीओ चेतगंज सत्येन्द्र तिवारी ने शनिवार को सिगरा थाने में बताया कि हत्या के बाद भतीजा शुभम जायसवाल दिल्ली जाने के लिए पं.दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन (मुगलसराय) से ट्रेन पकड़ा था लेकिन इलाहाबाद में ट्रेन छूट गई। इसके बाद वह वापस आकर सामान लेकर भागने की फिराक में था तभी पकड़ा गया। पूछताछ में उसने बताया कि बिजली बिल अधिक आने को लेकर आए दिन नरेन्द्र गाली गलौज और झगड़ा करते थे। घटना वाले दिन भी वह पूरे घर की बिजली बंद कर छत पर सोने चले गए। 

रात 12 बजे जब वह दोस्त की पार्टी से लौटा तो देखा बिजली नहीं है और कटआउट निकाल दिया गया है। जब उसने चाचा से पूछा तो वह गाली गलौज करने लगे। उन्होंने शुभम का हाथ मरोड़ दिया। इससे गुस्से में आकर उसने डंडे से सिर पर वार कर दिया, जिससे नरेन्द्र चोटिल हो गए। इसके बाद नरेन्द्र उसे फंसाने की धमकी देने लगे तो कैंची से वार कर दिया। बता दें कि बेकरी कारोबारी नरेन्द्र जायसवाल की गुरुवार की रात को धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। मामले में नरेन्द्र के बड़े भाई राधेश्याम ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। गिरफ्तारी करने वाली टीम में इंस्पेक्टर सिगरा सतीश सिंह, कांस्टेबल सुभाष चन्द्र पांडेय, भगवान चन्द्र, दिनेश सिंह, दश्यु प्रकाश भारती, शिवाकान्त मिश्रा शामिल हैं। शुभम जायसवाल ने बताया कि उसका चाचा नरेन्द्र जायसवाल रोज झगड़ा करने के साथ ही उनकी दो बहनों पर गंदी नजर भी रखता था। इसको लेकर वह काफी घुटता था। कई बार कहासुनी भी हो चुकी थी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट