चूल्हे ने छीन लिया एक परिवार का आशियाना

भदोही । थाना क्षेत्र के रजईपुर (उगापुर) गांव में शनिवार की रात चूल्हे से निकली चिंगारी ने दिव्यांग के आशियाने (कच्चे मकान) को राख कर दिया। इस दौरान उसमें रखे नकदी, कपड़े, अनाज समेत करीब दो लाख रुपये के सामान जल गए। रात में ग्रामीणों व दकमल कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। इसके चलते बस्ती में अफरा-तफरी की स्थिति रही।

उक्त गांव निवासी राजनाथ के दिव्यांग बेटे सदानंद व उनके चार भाईयों का परिवार एक कच्चे मकान में निवास करता है। शनिवार की देर शाम घर की महिलाओं ने चूल्हे पर भोजन बनाया और राख को वहीं पर बुझा कर छोड़ दिया। खाना खाने के बाद सभी गर्मी अधिक होने के कारण दरवाजे पर सोए थे। इस बीच, देर रात मकान से धुआं संग आग की लपटें उठने लगी। जिसे देखने के बाद परिजनों संग बस्ती के लोगों में हड़कंप उत्पन्न हो गया। फायर बिग्रेड को सूचना देने के बाद गांव वाले आग बुझाने में निजी साधन से जुट गए। अथक प्रयास के बाद किसी तरह काबू पाया गया। संयोग ही अच्छा था कि रात में हवा का रुख थोड़ा नरम था अन्यथा आसपास के घरों में आग लगने से इनकार नहीं किया जा सकता था उधर, रविवार की भोर में एक बार फिर मकान से आग की लपटें उठने लगी, जिस पर ग्रामीणों ने फिर पसीना बहाकर आग को बुझाया। बकौल, दिव्यांग सदानंद घर में रखे हजारों रुपये नकद, कीमती कपड़े, गहने, अनाज, खाट समेत दो लाख रुपये के गृहस्थी के सामान जलकर राख हो गए। गांव निवासी चंद्रशेखर यादव ने बताया कि अगलगी के बाद दिव्यांग का परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। उन्होंने जिला प्रशासन से दिव्यांग की मदद किए जाने की मांग की।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट