सोने - चांदी का आभूषण चोरी करने वाले चोर की जमकर पिटाई

 पिटाई करने वाले के विरुद्ध मामला दर्ज।

भिवंडी। शांतिनगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत गायत्रीनगर क्षेत्र स्थित वेलकम होटल से सटे हुए घर में घुसकर सोोने चांदी के आभूषण चोरी करने वाले चोर को पकड़कर दो लोगों ने लातघूंसों  व कमर बेल्ट के पट्टे से जमकर पिटाई करने की घटना बुधवार की सुबह घटित हुई है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मो आजम खालिद खान (३० निवासी .शांतीनगर )नामक मजदूर  ने गायत्रीनगर परिसर के ज्ञानेश्वर भीमाशंकर माने ( २६ ) के घर के पीछे से दरवाजा किसी प्रकार से खोलकर भीतर प्रवेश कर भीतर रखे हुए कबाट से ४५ हजार कीमत के १५ ग्रॅम वजन का  मंगलसूत्र ,१० हजार रुपये की साढेतीन ग्रॅम का  कान का रिंग व ५ हजार कीमत का ५० ग्राम का पायल इस प्रकार कुल ६० हजार रुपये का माल चोरी कर  चोर मो आजम फरार होने के लिए निकला।जिसकी आहट  घरमालिक ज्ञानेश्वर को होते ही इसने पडोसी की सहायता से चोर को पकड लिया और  लातघूंसों व कमर के बेल्ट से जमकर पिटाई कर दी।   बेहोश पडे मो आजम की जानकारी शांतीनगर पुलिस स्टेशन मिलते ही तुुरंत पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तत्काल प्रभाव से उसे उठाकर उपचार के लिए स्व.इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में दाखिल  करवाया और पिटाई करने वाले दोनों के विरुद्ध  मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने ज्ञानेश्वर माने को गिरफ्तार कर लिया है तथा मारपीट में जखमी हुए चोर को चोर को पुलिस की देखरेख में अस्पपतालमें भर्ती कराया गया है जहां उपचार जारी है।   

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट