नाबालिक साइकिल चोर को नागरिको ने पकड़ा

कल्याण । नागरिकों की सतर्कता के चलते साइकिल चुराने आए 6 नाबालिग चोरों को पुलिस ने अपने शिकंजे में कस लिया उन्होंने बताया कि अब तक चार साइकिल चुरा चुके हैं और फिर साइकिल चुराने के लिए आये थे ।

                    जानकारी के अनुसार डोंबिवली पूर्व के लोढ़ा पलावा सिटी में 6 नाबालिक संदेहास्पद स्थिति में घूम रहे थे जिन्हें देखकर वहां के कुछ नागरिकों को उनपर संदेह हुआ तो उन्होंने उन लड़कों को रुकने के लिए कहा परंतु वे सभी लड़के रुकने की बजाय वहां से भागने लगे उन्हें भागता देख स्थानीय लोगों ने उनका पीछा कर लिया और कुछ दूर जाते ही उन्हें धर दबोचा पूछताछ के बाद उन लड़कों ने बताया कि वह सभी कोले गांव में रहते हैं और यहां पर वह साइकल चुराने के लिए आए थे अब तक उन्होंने चार साइकिल चोरी कर लिए है जिसके पश्चात स्थानीय नागरिकों ने मानपाड़ा पुलिस को बुला 6 नाबालिग लड़कों को उनके हवाले कर दिया फिलहाल पुलिस ने सभी को हिरासत में ले आगे की छानबीन शुरू कर दी है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट