
भिवंडी में मजदूर ने गले में फंदा लगाकर किया आत्महत्या
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 17, 2019
- 437 views
भिवंडी ।। भिवंडी शहर सटे तालुका के खाडीपार स्थित हाजरा चाली में रहने वाले पावरलूम मजदूर ने अपने घर में ही छत के बांबू से नायलॉन रस्सी द्वारा गले में फंदा लगाकर आत्महत्या करने की घटना बीती रात घटित हुई है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार शौकत ताहिर शेख ( ४० ) नामक मजदूर अज्ञात कारणवश घर में छत के बांबूू से रस्सी द्वारा गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है।उक्त प्रकरण मृतक के सहकारी मजदूर नूर हसन अंसारी के संज्ञान आने के बाद इन्होंने इस बाबत निजामपूर पुलिस स्टेशन को जानकारी दी। जानकारी के अनुसार पुुलि सहवालदार एकनाथ पाटिल घटनास्थल पर पहुंचे और पंचनामा कर मृतदेह को शवविच्छेदना हेतु स्व. इंदिरा गांधी उपला अस्पताल में भेज दिया गया है परंतु कारण अद्यापी स्पष्ट नहीं हुआ है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस कर रही है।
रिपोर्टर