
कल्याण में कांग्रेस पर जमकर बरसे शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे
- Hindi Samaachar
- Apr 24, 2019
- 1047 views
कांग्रेस व राष्ट्रवादी कांग्रेस में कुर्सी पाने की है ललक - ठाकरे
कल्याण लोकसभा में नही गलेगी किसी भी उम्मीदवार की दाल
कल्याण ।। कल्याण लोकसभा के युति उम्मीदवार डॉ श्रीकांत शिंदे के प्रचार सभा मे आये शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आघाडी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस व राष्ट्रवादी कांग्रेस में कुर्सी को लेकर खींचातानी है सभी नेता कुर्सी पाने की लालच में है अगर राहुल गांधी पीएम हो गए तो क्या शरद पवार उसे मान्य करेंगे या फिर शरद पवार पीएम बने तो राहुल उसे मान्य करेंगे क्या इस तरह का सवाल ठाकरे ने जनता के बीच रखते हुए कहा कि जबकि युति के पीएम नरेंद्र मोदी है आगे भी वही रहेंगे शिवसेना को कुर्सी का लालच नही है कल्याण लोकसभा युति का बालकिला है इसके शिवाय यहां पर किसी की दाल नही गलेगी ।
विदित हो कि लोकसभा चुनाव के मतदान की तारीख जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे पार्टियों की प्रचार प्रक्रिया तीव्र होती जा रही है शिवसेना , भाजपा व आरपीआई के उम्मीदवार डॉ श्रीकांत शिंदे ने लोगो से जनसंपर्क तेज कर दिया है उनके ही समर्थन में शिवसेना के पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे मंगलवार को कल्याण के चक्की नाका परिसर में आये थे इस अवसर पर राज्यमंत्री रविन्द्र चौहान, जगन्नाथ पाटिल, पालक मंत्री एकनाथ शिंदे, गुलाब दुबे, गणपत गायकवाड़, मनोज राय, विजय मिश्रा, प्रेम शुक्ला, नवीन गवली, महेश गायकवाड़, हर्षवर्धन पलांडे, राजेन्द्र देवलेकर, विनीता राणे, अरविंद मोरे, विनोद मिश्रा, राजन चौधरी, विश्वनाथ भोईर, देवेंद्र सिंह, शरद पाटिल, विनीत पांडेय, सर्वेश उपाध्याय व रोशन पांडेय समेत अन्य कई दिग्गज नेतागण मौजूद थे अपने भाषण में उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने आघाडी पर जमकर तंज कसा उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस के राहुल गांधी प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे तो यह राकांपा के शरद पवार को नही सुहायेगा यदि शरद पवार पीएम बनतेहै तो कांग्रेस को यह नही भायेगा उनमें कुर्सी पाने की ललक है परंतु शिवसेना , भाजपा व आरपीआई में ऐसा नही है हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है और आगे भी वही रहेंगे हमे कुर्सी पाने की ललक नही है अपितु काम करने की ललक है ।
उत्तर प्रदेश के बारे में बोलते हुए कहा कि बसपा प्रमुख मायावती ने कहा था मैं कांग्रेस को सपोर्ट नही करूंगी समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने भी कांग्रेस को विश्वासघाती पार्टी कहैया था बंगाल में ममता बनर्जी को कांग्रेस से इतनी चीढ थी कि उन्होंने अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस में से कांग्रेस का नाम तक हटा दिया था और आज यही लोग कांग्रेस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे है उन्होंने कहा कि पहले की सरकार घोटाले के नाम से पहचानी जाती थी पर हमारी सरकार विकास कार्य के नाम से जानी जाती है युति के ऊपर लोगो का आज विश्वास है जैसे मैं शिवसेना का पक्ष प्रमुख होकर देश के बारे में सोचता हु क्या ऐसा कांग्रेस का पक्ष प्रमुख नही सोच सकते है आज लोगो को 72 हजार देने का लालच देकर आघाडी सत्ता में आना चाहती है सही में लोगो का विकास करना है तो उनके बारे में सोचो इस तरह के लालच देकर आखिरकार कांग्रेस क्या बताना चाहती है आचार संहिता पर भी उन्होंने अपने विचार रखते हुए कहा कि आचार संहिता का प्रावधान यही रखना चाहिए कि जो देश के हित के बारे में गलत बोले उसको चुनाव लड़ने ही नही देना चाहिए वही उम्मीदवार डॉ श्रीकांत शिंदे ने कहा कि पार्टी ने 2014 में मुझे पार्टी की कमान दे लोकसभा चुनाव में लाकर खड़ा कर दिया मेरे जीत से ज्यादा पालक मंत्री एकनाथ शिंदे को यह चिंता थी कि मैं लोकसभा में जाकर किस तरह शहर के विकास में योगदान दे सकता हु परंतु पाँच सालों में हमने कल्याण लोकसभा में विकास के कई कार्य किये है सड़क से लेकर जलमार्ग तक का मार्ग इन पाँच सालों में किया पत्रिपुल का भी कार्य करीब 8 महीने में पूर्ण हो जाएगा मेट्रो को भिवंडी से डोम्बिवली व तलोजा तक लाने का कार्य किया गया स्वास्थ्य संबंध में उन्होंने बताया कि उल्हासनगर व डोम्बिवली में अस्पताल की सुरुवात किया गया वही नेवाली के आंदोलन पर भी उन्होने कहा कि किसानों के इस 30 वर्षो के प्रयत्न को शिवसेना ने साथ दिया और उनके समस्या को दिल्ली तक ले कर गयी किसानों को न्याय दिलाने का कार्य शिवसेना पक्ष प्रमुख ठाकरे ने किया था ।
वही शिवसेना के राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख गुलाब दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि जब मनसे महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों पर कहर बरसा रही थी तब थाने में एकनाथ शिंदे उनके साथ खड़े हुए थे आज भी शिवसेना जनता के साथ खड़ी रहती है शिवसेना सिर्फ कहती नही है बल्कि कर के दिखाती है पिछले पाँच सालो के विकास कार्य पर नजर डाली जाए तो साफ झलकता है कि सेना ने क्या क्या कार्य किये है और आगे भी वह जनता जनार्दन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी ।
रिपोर्टर