रास्ते मे पड़ी कचरा कुंडी व अवैध पार्किंग लोगों की मुसीबत का सबब- अलर्ट सिटीजन कल्याण

कल्याण पूर्व : चक्की नाका से चेतना के बीच पड़ी कचरा कुंडी व अवैध पार्किंग की वजह से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हिंदी समाचार के अलर्ट सिटीजन कल्याण पंकज दुबे ने हमे इसकी तस्वीर भेज कर बताया कि आने जाने वाले लोगों को सड़क पर पड़ी कचरा कुंडी जो कि कई फिट सड़क को घेरे हुए है जिससे पैदल चलने वालों को सड़क पर आना पड़ता है जो कि दुर्घटनाओं को आमंत्रण देता है। साथ ही अवैध रूप से खड़े ऑटो व बस इसमें और मुसीबत बढ़ाती हैं।

कल्याण डोम्बिवली मनपा से उन्होंने आग्रह किया है कि इतना खर्च करने के बाद व लोगो का घर तोड़ने के बाद अगर पार्किंग की ही सुविधा करनी थी तो पब्लिक को परेशान करने की क्या जरूरत थी।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट