अभिभावकों के हंगामे में बाद मॉडल स्कूल ने वापस लिया फीस वृद्धि का निर्णय

कल्याण । पूर्व के मॉडल स्कूल द्वारा अचानक फीस में वृद्धि किए जाने के पश्चात हजारों की तादाद में अभिभावक स्कूल परिसर में आकर हंगामा करने लगे तभी वहां पर स्थानीय नगरसेवक महेश गायकवाड भी पहुचे और उन्होंने अभिभावकों के प्रतिनिधिमंडल के साथ स्कूल प्रशासन से मुलाकात कर इस वर्ष की गई फीस वृद्धि को रद्द करने की मांग की आखिरकार स्कूल ने उनकी मांगों को स्वीकार कर लिया और फीस वृद्धि के अपने फैसले को वापस ले लिया ।

                   विदित हो कि विनाअनुदानित शिक्षण संस्थाओं द्वारा विद्यार्थियों से प्रतिमाह कितना फीस लिया जाए इस संदर्भ में शासन की तरफ से कोई भी नियम कानून नहीं बनाए गए हैं जिसका फायदा लेकर स्कूल वाले मनमानी कभी भी फीस में वृद्धि कर देते हैं ऐसा ही एक प्रकरण कल्याण पूर्व में भी घटा यहां के मॉडल हाई स्कूल में अचानक व्यवस्थापन विभाग द्वारा विद्यार्थियों की फीस में वृद्धि की घोषणा कर दी गई यह खबर आग की तरह फैल गई जिसके पश्चात अभिभावकों का हुजूम मॉडल स्कूल पर आ धमका हजारों की तादात में एकत्रित हुए अभिभावकों ने अचानक किए गए फीस में बढ़ोतरी को लेकर कॉलेज के बाहर जमकर हंगामा किया जैसे ही इस घटना की खबर शिवसेना के नगरसेवक महेश गायकवाड को लगी वह तुरंत मॉडल हाई स्कूल में आ पहुंचे और उन्होंने अभिभावको से मुलाकात कर सारी बात समझी तत्पश्चात गायकवाड़ ने अभिभावकों का एक मंडल अपने साथ लेकर स्कूल के व्यवस्थापन मंडल से मिले और उन्होंने इस फीस वृद्धि को इस वर्ष रद्द करने की मांग किया उन्होंने यह भी कहा कि अगर स्कूल प्रशासन अपने इस मनमानी रवैए को वापस नहीं लेगा तो स्कूल के खिलाफ उन्हें उग्र आंदोलन करना पड़ेगा घंटो तक स्कूल प्रशासन व अभिभावकों के बीच चले चर्चासत्र के पश्चात स्कूल प्रशासन ने लिखित पत्र दिया कि इस वर्ष फीस में वृद्धि नहीं की जाएगी तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट