महावितरण विभाग में मीटर के अभाव की मार झेल रहे नागरिक

कल्याण(आतिश मोरे) । कल्याण के टाटा पावर स्थित महावितरण के कार्यालय में पिछले चार महीने से बिजली बिल अधिक आने की शिकायत करने गई युवती को जो जानकारी मिली उससे वह भौच्चेकी रह गई कार्यालय में मौजूद कर्मचारी ने कहा कि अगले तीन माह तक और मीटर नही लग पायेगा क्योकि विभाग के पास मीटर ही नही है । 

        बता दे कि कल्याण पूर्व के काटेमानिवली स्थित संयोग कॉलोनी में रहनेवाली बिंदु उपाध्याय का बिजली का बिल अधिक आ गया था जिसकी शिकायत करने के लिये वे महावितरण के कार्यालय में गयी जब उन्होंने लिखित शिकायत दिया तो वहां मौजूद कर्मचारी का जवाब सुन कुछ पलों के लिए हक्की बक्की रह गयी कर्मचारी ने बताया कि विभाग के पास मीटर मौजुद नही है जिसकी वजह से उनका मीटर बदला नही जा सकता है और अगले तीन माह तक यही स्थिति रहने की संभावना भी उन्होंने जताई है मतलब तीन महीने तक महिला बढे बिल की कीमत कम कराने के लिए कार्यालय के चक्कर मारती रहे वही जागरूक नागरिक आतिश मोरे ने बताया कि वे खुद महावितरण के कार्यालय में गए थे जहां मीटर नही होने जानकारी उन्हें भी मिली वही उन्होंने यह भी बताया कि मीटर ना होने से कई इमारतों में अब तक मीटर नही लग पाया है जिसका परिणाम भवन निर्माताओं को भुगतना पड़ रहा है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट