
महिला के साथ छेड़छाड़ करनेवाले पुलिस की कल्याण में पिटाई
- अरविंद मिश्रा 'पिंटू'
- Jun 20, 2018
- 466 views
कल्याण । प्लेटफार्म क्रमांक 4 पर एक महिला के साथ छेड़खानी करनेवाले पुलिस कर्मचारि की नागरिको ने जमकर पिटाई कर दी और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया ।
सोशल साइड पर एक ऐसा विडिओ वायरल हुआ है जिस में स्टेशन परिसर में प्लेटफार्म पर गाड़ी की राह देखते हुवे एक महिला अपने परिवार के साथ बैठी है महिला के हाथ मे एक बच्चा भी है महिला के पीछे एक रेल्वे जवान वर्दी पहनकर बैठा है जो नींद आने का दिखावा करते हुवे महिला के साथ अश्लील हरकत करता है रेल्वे पुलिस कर्मी की यह हरकत स्टेशन पर बैठे सभी यात्री देखते है फिर उसकी हरकत को कॅमेरे में कैद करने के बाद उस रेल्वे पुलिस कर्मचारी की जमकर पिटाई करते है जानकारी के मुताबिय यह वारदात मध्य रेल्वे के कल्याण स्टेशन की है फिलहाल इस वीडिओ के सामने आने के बाद कल्याण जीआरपी पुलिस उस महिला की खोज में जुटी है पुलिस के मुताबिक महिला के सामने आने के बाद ही इस वीडियो का खुलासा होगा और महिला के बयान के बाद ही मामला दर्ज होगा
रिपोर्टर