जानिए क्या कल्याणवासी नही करते विजय पंडित की कदर ??

सरयूपारीण मंच का 15वाँ वर वधू परिचय सम्मेलन सफलता पूर्वक सम्पन्न


कल्याण : रविवार को के सी गांधी स्कूल के ऑडिटोरियम में सरयूपारीण मंच का 15वाँ वर वधू परिचय सम्मेलन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुंबई, ठाणे, पालघर समेत कई जगहों से गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। परिचय सम्मेलन में कुछ अतिथियों ने अपने विचार भी व्यक्त किये तथा कुछ आवश्यक सुझाव भी दिए कि किस तरह से वर वधू सम्मेलन को और भी उत्कृष्ट बनाया जा सके।

गौरतलब हो कि मुम्बई, कल्याण सहित अन्य जगहों पर सरयूपारी ब्राह्मणों को विवाह योग्य वर वधू ढूंढने में परेशानियों का सामान न करना पड़े इस उद्देश्य से सर्यूपारिणी मंच द्वारा वर वधू परिचय सम्मेलन के आयोजन की शुरुआत की गई तथा 14 सफलतम आयोजन के उपरांत 15वाँ सफल कार्यक्रम भी रविवार को सम्पन्न हो गया। सरयूपारीण मंच द्वारा परिचय सम्मेलन पूर्णतया निःशुल्क किया जाता है तथा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी की जाती है जिसके माध्यम से ऑनलाइन भी लोग अपना विवरण दे सकते हैं। यही नही इस समिति द्वारा गरीब ब्राह्मणों को रहने के लिए लागत दरों पर घर भी उपलब्ध कराने का संकल्प लिया गया है और इस पर कार्य भी शुरू है।

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए आगंतुकों ने विजय पंडित, दर्शन तिवारी तथा अमित तिवारी के द्वारा किये जा रहे इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की। वहीं इस कार्यक्रम में परिवार सहित लोगों को आने का आह्वाहन तथा सुझाव दिया। वहीं सोसल मीडिया के माध्यम से लोगों को जानकारी देने का भी सुझाव दिया गया जिसे विजय पंडित ने माना और आगे से सोसल मीडिया के जरिये पूरा विवरण भी पोस्ट करने का विश्वास दिलाया।

कार्यक्रम में राज्यमंत्री अमरजीत मिश्रा ने भी शिरकत कर इसके द्वारा किए जा कार्यो का गुणगान किया। 

घाटकोपर निवासी चंद्रशेखर शुक्ल जिनके बारे में कहा जाता है कि अब तक कई कन्याओं की शादी में उन्होंने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है उन्होंने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान समय मे बेटियों की शादी ढूंढने की समस्या से सभी वाकिफ हैं ऐसे में सरयूपारीण मंच द्वारा किया जा रहा कार्य बहुत ही सराहनीय है साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे तब गर्व महसूस हुआ जब सुल्तानपुर प्रवास के दौरान उन्हें इस मंच का नाम और काम सुनने को मिला। उन्होंने सभी तरह से इस मंच के लिए साथ रहने का भरोसा भी दिया।

नवभारत के वरिष्ठ पत्रकार बृजमोहन पाण्डेय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि दर्शन और अमित सरयूपारीण के दो स्तंभ है जिनकी मेहनत की बदौलत तमाम लोग बेटियों की शादी में सहयोग पा रहे हैं। इन्होंने यह सुझाव भी दिया कि जो लोग इस संस्था के द्वारा अपने बेटे बेटियों की शादी कर रहे हैं उनका सम्मान भी इस मंच के माध्यम से होना चाहिए जिससे अन्य लोगों के लिए वह उत्प्रेरक का काम करें और भविष्य में और भी लोग आगे आएं। विजय पंडित ने इसे स्वीकार करते हुए बताया कि अंबरनाथ से विश्वनाथ पाण्डेयउनके बीच आए हैं जिनकी बेटी का विवाह  इस मंच के माध्यम से आगामी 6 दिसंबर को तय हुआ है जिनका मंच पर सम्मान किया गया। वहीं बृजमोहन पाण्डेय ने कहा कि पढ़े लिखे आजकल के बच्चे गांव के नाम से चिढ़ते है और गांव नही जाना चाहते जिसका दर्शक दीर्घा में बैठे एक महानुभाव ने विरोध करते हुए कहा कि यह बच्चों की गलती नही बल्कि दिए गए संस्कारो की कमी है।

देवेंद्र तिवारी ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम व विजय पंडित की तारीफ की तथा महिलाओं के मंच पर उपस्थित न होने पर कटाक्ष भी किया जिसका जबाब देते हुए नूतन पाण्डेय ने कहा कि यह हमारा मंच है इसलिए हम वहाँ उपस्थित नही हैं। वहीं देवेंद्र ने कहा कि "विजय पंडित को मुम्बई, ठाणे, नाशिक, पूना आदि जगहों पर भारी सम्मान मिलता है लेकिन अफसोस है कि घर मे आदमी की वैल्यू नही होती कल्याण के लोग विजय पंडित की कीमत को उतना नही समझते जितना उनकी कीमत है।"
विजय पंडित की कल्याण में क्या कीमत है उसे समझने के लिए कल्याण में समय देकर जाना जा सकता है कल्याणवासी विजय पंडित के लिए पालक पाँवड़े बिछाए रहते है और अभी कुछ ही दिनों पूर्व उनकी षष्टी पूर्ति समारोह में कल्याण का आम से लेकर खास आदमी तक वहाँ उपस्थित था जिसे देखकर सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि कल्याण वासियों के लिए विजय पंडित की क्या अहमियत है। कोई छोटा कार्यक्रम हो या बड़ा बिना विजय पंडित की उपस्थिति के पूर्ण नही होता। कल्याण वासी विजय पंडित को किस कदर चाहते हैं संसय रखने वाले यहाँ उपस्थित रहकर संसय का शमन कर सकते हैं।

इस कार्यक्रम में महामंडलेश्वर चंद्रदेव दास, सतीश पाण्डेय, बृजमोहन पाण्डेय, चंद्रशेखर शुक्ल, अमर शुक्ल, महेंद्र पाठक, बृजेश पाण्डेय (रामसंस परफ्यूम), बृजेश मिश्र, सागर दुबे, संदीप शुक्ल, राजेश विक्रांत, शिवसेना युवा नेता विनोद मिश्रा, सीमा तिवारी, नूतन पाण्डेय, कविता, लालचंद तिवारी, योगेश शुक्ल, बंटी तिवारी, प्रवीण पांडे, हिंदी समाचार के प्रबंध संपादक अरविंद मिश्रा पिंटू, सामना पत्रकार सुजीत श्रीवास्तव , 
बिल्डर अरविंद मिश्रा समेत तमाम गणमान्य उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट