
भिवंडी के दो स्कूलों पर गाज गिरने की संभावना
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 19, 2019
- 437 views
भिवंडी ।। भिवंडी शहर के एसएससी परिक्षा लीक प्रकरण में दो स्कूलों पर कारवाई के संभावना बढ़ती जा रही है। जिससे स्कूल प्रबंधन में खलबली मची हुई है।
गौरतलब हो कि गत माह हुए एसएससी परिक्षा के दो घंटे पुर्व में विज्ञान १ व २ , बीज गणित ,समाजशास्त्र,व राज्यशास्त्र , भूगोल कुल पांच विषयों के प्रश्न पत्र वाट्शाप व फेसबुक अन्य माध्यम से लीक हो गया था । इस लीक प्रकरण में शहर दो पुलिस ठाणे नारपोली पुलिस स्टेशन व शहर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ था जिसमें मुख्य रूप से काकतीया हाई स्कूल के उपमुख्याध्यापक अबेर अंसारी, रफिउद्दीन फक्की बाँइज,हाई स्कूल शिक्षक साजिद खर्बे,तथा केन्द्र प्रमुख के रुप में कार्यरत शिक्षकों को गिरफ्तार किया गया था। मुंबई माध्यमिक व उच्च माध्यमिक मंडल द्वारा उक्त शिक्षको के स्कूलों पर कारवाई करने की शुरुआत किया है। जिसके लिए शिक्षणाधिकारी के नेतृत्व में एक चौकसी समिति का गठन किया गया है। समिति द्वारा संबंधित स्कूलों से इस प्रकरण का खुलासा माँगा जा रहा है। खुलासा होने के बाद संबंधित स्कूलों पर मुंबई परिक्षा मंडल के अंर्तगत कारवाई किया जायेगा । इस प्रकार की जानकारी परिक्षा मंडल के सचिव शरद खंडागले ने दिया है
रिपोर्टर