रिक्शा चालक ने बस चालक को पिटा यात्रियों में दहशत , मामला दर्ज

भिवंडी ।। भिवंडी कल्याण रोड पर बन रहे उड़ान पुल निर्माणाधीन होने के कारण यातायात बाधित होने से प्रवासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जहाँ पुरा दिन ट्रैफिक जाम रहता है। वही पर आये दिन वाहन चालकों में तु - तु मै - मै होती रहती है। इसी क्रम में गुजरात की एस टी बस ड्राइवर व रिक्शा चालक में विवाद हो गया । रिक्शा चालक ने बस ड्राइवर से मारामारी करते हुए बस के पीछे का कांच तोड़ दिया । जिससे यात्रियों में दहशत फैल गयी ।  

                   प्राप्त जानकारी के अनुसार अशोक नगर गेट पर गुजरात राज्य की एस टी बस क्रमांक के जी जे -१८ जेड २७६९ भिवंडी एस टी डिपो से निकल कर ठाणे के रास्ते गुजरात जा रही थी। बस चालक प्रवीण सुरसिंग पारगी (३३) ट्रैफिक जाम के कारण अशोक नगर गेट पर रिक्शा चालक बिलाल अहमद अंसारी (२३) निवासी चौहाण कालोनी से विवाद हो गया जिसमें रिक्शा चालक ने बस चालक की पिटाई कर दी तथा बस पर पत्थर मारकर पीछे का कांच तोंड दिया ।जिसकी शिकायत बस चालक ने शहर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई । पुलिस ने जगह पर जाकर रिक्शा चालक विलाल अहमद अंसारी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने रिक्शा चालक को एक दिन की पुलिस रिमार्ड पर भेज दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट