गाज़ीपुर पीजी कॉलेज के प्रधानाचार्य को धमकी देने वाले तीनों अभियुक्तों को लंका पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाराणसी ।। चुनाव के दौरान 10 मई की शाम को हिंदू पीजी कॉलेज के प्रचार देवेंद्र सोना सिंह के फोन पर 24लाख रुपया 24 घंटे में देने अन्यथा पूरे परिवार को समाप्त कर देने की धमकी दी गई जिस के संबंध में थाना लंका पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई मामला बहुत गंभीर में चर्चित होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी के दिशा-निर्देश पर क्षेत्राधिकारी भेलूपुर अनिल कुमार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक भारत मिशन तिवारी थाना लंका प्रकाश सिंह चौकी प्रभारी नगवा घनश्याम शुक्ला उपनिरीक्षक अश्वनी राय के तीन को अनावरण हेतु लगाया गया टीम के सदस्यों के लगातार प्रयाग से इस संबंध में मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की जिस मोबाइल से घटना को अंजाम दिया गया था वह मोबाइल वेद प्रकाश यादव की है उससे पूछताछ से ज्ञात हुआ कि शाम उसका मोबाइल चोरी हो गया था जिस के संबंध में आसपास लाज में रहने वाले लड़कों से पूछताछ से संधि विशाल सिंह गुरप्रीत सिंह के बारे में बताया गया कि रात में विशाल वेद प्रकाश यादव के कमरे पर अपने मामा के लड़के अमन सिंह से मिलने आया था तब विशाल सिंह का बारीकी के अध्ययन से करने पर पता चला कि उसका संबंध दिलीप सिंह रिंकू सिंह जो करणी का महासचिव है तथा हिंदू पीजी कॉलेज जमानिया में था 2018 में चुनाव लड़ा था हिंदू पीजी कॉलेज के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था इसी बात से नाराज होकर दिलीप सिंह टिंकू सिंह ने अपने दोस्तों कृष्णानंद सिंह बिट्टू सिंह निवासी बरही थाना जमानिया विशाल सिंह के साथ मिलकर 25 अप्रैल 2019 को थाना क्षेत्र में देवेंद्र सिंह की गाड़ी पर पीछे से 3:00 बज गए 2019 को रंगदारी मांगी गई दौरान 13 मई को दिलीप सिंह ने अपने दोस्त के साथ मिलकर थाना क्षेत्र रामपुर के रास्ते में गोली मारकर हत्या कर दी हत्या कर दी उक्त तीनों मुकदमों में उसे जेल भेज दीजिए गिरफ्तारी करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक भूषण तिवारी घनश्याम शुक्ला मौजूद थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट