
कुत्ते को तकलीफ देने वाले डॉक्टर पर पुलिस की गिरी गाज
- Hindi Samaachar
- Jun 22, 2018
- 480 views
कल्याण: कल्याण पश्चिम में हाई प्रोफाइल इलाके में रहनेवाले एक डॉक्टर ने अपने घर मे कुछ बिदेशी कुत्तो को बांध कर रखा था, जिसे देखने से साफ प्रतीत हो रहा था कि उन्हे ठीक ढंग से खाने पीने को नही दिया जा रहा था।
कल्याण पश्चिम के होदरेज हिल का रहनेवाला डॉक्टर वीरेंद्र पॉल अपने घर मे सात विदेशी कुत्तो को पाल रखा था जिसमे दो कुतिया तथा पांच कुत्ते थे।एक संस्था की नजर जब उन कुत्तो पर गयी तो उन्हें उनकी हालत पर बहुत तरस आया।यही नही कुत्ते को देख कर साफ लग रहा था कुत्ते का रख रखाव ठीक ढंग से नही किया जा रहा था।संस्था ने बताया कि कुत्ते को ब्रीडिंग के लिए उपयोग में लाया जाता है ।और उनसे पैदा होने वाले पिल्ले को बाजार में ऊंचे कीमत में बेचा करता था।खड़गपाड़ा पुलिस ने चेतन शर्मा की शिकायत पर डॉक्टर के खिलाफ एनसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर