प्रसिद्ध समाज सेवी, भाजपा नेता, विल्डर्स महावीर जैन को पितृ शोक

पालघर ।। औद्योगिक शहर बोईसर के प्रसिद्ध समाजसेवी, विल्डर्स एवं डेवलोपर्स रूपरजत ग्रुप,भाजपा बोईसर मंडल अध्यक्ष भाजपा के कद्दावर नेता महावीर सोलंकी जैन के पिता श्री नाना लाल जी वरदी चंद सोलंकी जैन मूल निवासी मेवाड़ रियासत कमोल जिला उदयपुर राजस्थान बोईसर के तारापुर रोड एस.बी.आई. बैंक के पिछे खोदाराम स्थित निवास पर शनिवार सुबह अंतिम सांस लेते हुए स्वर्ग वाश हो गया।

 स्वर्गीय नाना लाल जी वरदी चंद सोलंकी जैन अस्सी वर्ष के अत्यंत मृदुभाषी,मृदुल,धर्मानुरागी, मिलनसार समाज के लिए वृद्धावस्था में भी काफी लोकप्रिय थे। उनके प्राणत्याग की खबर से संपूर्ण राजस्थानी समाज समेत परिजनों एवं उनके चाहने वाले को काफी गहरा सदमा लगा है।

परिवार में तीन पुत्र क्रमशः चंदन मल सोलंकी जैन,गौतम मल सोलंकी जैन समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता पदाधिकारी महावीर सोलंकी जैन के अलावे दो पुत्रियों समेत परिवार में नाती पोतीयों से भरापूरा परिवार इस दुःखद घड़ी में परिवार के श्रेष्ठ वरिष्ठ के  स्वर्गवासी होने से काफी गमगीन है।

 देर शाम शनिवार को औद्योगिक शहर बोईसर निज निवास से अंतेष्टि संस्कार के लिए अंतिम यात्रा निकाली गयी। बोईसर पूर्व खैराफाटक स्थित मोक्षधाम में परिवार के ज्येष्ठ सुपुत्र पारंपरिक रितिरिवाजों के मुताबिक पिता श्री को मुखाग्नि दी। धीरे-धीरे पंचतत्व में विलिन हो गये परिवार के श्रेष्ठ नानालाल जी चंद सोलंकी.।

 अंतिम संस्कार में समूचें जिले से कई हजार लोग श्रद्धासुमन, श्रद्धांजलि तथा अंतिम क्रिया के दौरान शोकाकुल परिवार को संवेदना प्रकट करने के लिए शामिल हुए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट