ईद जैसे पावन पर्व पर शिक्षको को नही मिला वेतन शिक्षको मे देखा गया रोष दी संघ ने आंदोलन करने की दी चेतावनी

संवाददाता - जमुई झाझा से देवेन्द्र कुमार का रिपोर्ट -

बिहार पंचायत - नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई जमुई 
द्वारा जिला उपाध्यक्ष युगल किशोर यादव की अध्यक्षता मे एक वेठक की गई वेठक मे उन्होंने कहा कि काफी प्रयास के बाद भी झाझा  बी ओ के महानुभाव अकाउंटेंट राजेश कुमार । संघ के सारे प्रयास के बावजूद शिक्षको का बकाया  वेतन का भुगतान नही किया मे बार बार आग्रह किया परंतु ईद जैसे पावन पर्व पर भी शिक्षको का वेतन भुगतान नही किया ।इसको लेकर शिक्षको मे काफी रोष व्याप्त है इस से साफ जाहिर होता है कि यहा के पदाधिकारी लापरवाह है शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने साफ चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह के भीतर सारा बकाया वेतन भुगतान नही किया गया तो संघ चरणबद्ध तरीके से आन्दोलन करने को मजबूर होगे । जिसका सारा जिम्मेवारी शिक्षा विभाग के पदाधिकारी की होगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट