
बोरे में छिपाकर बच्चे का किया अपहरण
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 06, 2019
- 637 views
भिवंडी ।। भिवंडी के शहर पुलिस स्टेशन अंर्तगत धामणकर नाका उडान पुल के नीचे सो रहे परिवार के एक वर्षीय बच्चे को चोर बोरे में भर कर चुरा लेने की घटना प्रकाश में आई है। बच्चा चोरी की घटना नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अयोध्या , उत्तर प्रदेश निवासी राम प्यारे हरिजन रोजी रोटी के तलाश में अपने नजदीकी रिश्तेदार के पास पांच दिन पुर्व आया था किन्तु रहने की व्यवस्था ना होने के कारण धामणकर नाका उडान पुल के नीचे पत्नी रेणु के साथ रहकर बूट पाँलिस का धंधा करने लगा । धामणकर नाका उडान पुल के नीचे सो रहे राम प्यारे की पत्नी रेणु सुबह चार बजे अपने पास सो रहे बच्चे को ना देखने के कारण परेशान हो गई। परिजनों द्वारा काफी खोजने के बाद बच्चा नहीं मिलने पर इसकी शिकायत स्थानीय शहर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई । पुलिस ने शिकायत दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी । किन्तु उस समय पुलिस आश्चर्य में पड़ गयी जब पास के एक दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा बच्चे को बोरे में छुपाता हुआ साफ नजर आ रहा है। अज्ञात चोर का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक श्रीकांत पवार कर रहे हैं।
रिपोर्टर