
जौनपुर की गलियों में घुसते ट्रकों से लगता है जाम,,,,,, पुलिस की लापरवाही या मिलीभगत,,,
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Jun 06, 2019
- 574 views
मल्हनी पड़ाव, जौनपुर। जनपद की गलियों में प्रशासन की लापरवाही या मिलीभगत के चलते गलियों में दिन में घुसने वाले ट्रकों की वजह से गर्मी की चिलचिलाती धूप में लोग तिलमिला जाते हैं।
पता नहीं किस तरह की प्रशासनिक जिम्मेदारी की वजह से रोज लोगों को ऐसी समस्याओं से रूबरू होना पड़ता है।इतनी बड़ी गाड़ियां शहर की गलियों से होकर बाहर निकल रही होती हैं और पुलिस महकमे को क्या पता भी नहीं चलता ? अगर चलता है,, और इस पर रोक नहीं लगाते तो कर्तव्यनिष्ठा सन्देह के दायरे में आती है। अगर पता नहीं चलता है तो घोर लापरवाही है। दोनों ही सूरत में पुलिस महकमा दोषी है।
ऐसी बातें तो देखने में साधारण लगती है लेकिन किसी मरीज के ऐसी हालत में जान भी जा सकती है।कारण कुछ भी हो , इस तरह की लापरवाही किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराई जा सकती है।
रिपोर्टर