निशा की हत्या के दोषी पर जल्द हो कार्यवाई

जमुई झाझा से देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट 


जन संघर्ष समिति ओर ग्रामीणो ने सूवे के मुख्यमंत्री को भी लिखा पत्र 


झाझा ।। जामुखरैया गांव मे नवालिक लड़की निशा कुमारी की हुई हत्या मामले मे पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नही करने के विरोध मे जन संघर्ष समिति के संयोजक विनोद कुमार यादव के नेतृत्व मे दजॅनो की संख्या मे जामुखरैया के ग्रामीण विरोध मे नारे लगाए साथ मे दोषी पर कार्रवाई की मांग की ।

जन संघर्ष समिति ओर ग्रामीणो ने सूवे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी पत्र भेजते हुए निशा की हत्या मे शामिल लोगो पर जल्द कार्रवाई की मांग की है विनोद कुमार यादव ने पत्र मे मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए बताया कि  26 मई को निशा की हत्या बदमाशो द्वारा कर दिया गया ओर उसके शव को एक आहार मे फेक दिया गया था घटना के बाद पुलिस ने एक हत्यारे को गिरफ्तार भी किया लेकिन घटना के अन्य बदमाशो की गिरफ्तारी के लिए प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नही उठाया जा रहा है मोके पर बिकास पासवान अरविंद कुमार रामसेवक सिंह मुन्ना सिंह आदि सैकड़ो मे ग्रामीण मौजूद थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट