
बाल विकास परियोजना कार्यालय के द्वारा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोद भराई का कार्यक्रम रखा गया
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jun 08, 2019
- 983 views
जमुई झाझा से देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट - हिन्दी समाचार
झाझा ।। शुक्रवार को झाझा प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रो पर बाल विकास कार्यलय विभाग के दारा गोद भराई का कार्यक्रम रखा गया । जिस मे पोषक क्षेत्र के लाभार्थी ओर महिलाए ने बढ चढ़ कर हिस्सा लिया । इस मौके पर शहर के सोहजाना केंद्र संख्या 186 पर महिला पयवेक्षीका बबली कुमारी की देखरेख मे गोद भराई कायॅक्रम हुआ ।
जिसमे पोषक क्षेत्र के महिला एवं किशोरी ने चढ वढ कर हिस्सा लिया सेविका गीता कुमारी ने ग्रामीणो को बताया कि गर्भवती महिला को समय पर टीकाकरण करवाए तथा खाने पीने पर विशेष ध्यान देना चाहिए । उषा - मुती कुमारी ने गर्भवती महिला को जागरूक करने का कार्य किया इस दौरान काफी संख्या मे ग्रामीण की महिला एवं लाभार्थी मोजूद थे
रिपोर्टर