ट्रैक्टर और टेंपो की टक्कर में एक की मौत

वाराणसी (मनीष मंगलम)। जंसा थाना अंतर्गत झबरा गांव के समीप दोपहर के समय ट्रैक्टर और टेंपो की टक्कर में महंगी मौर्या (68) की मौत हो गई,जबकि पांच लोग घायल हो गई। कपसेठी थाना क्षेत्र के सिरिहरा गांव निवासी महंगी मौर्या अपने परिवार के साथ वाराणसी जा रहे थे।इसी बीच झबरा गांव के समीप पानी की टंकी के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी।हादसे में टेंपो सवार महंगी मौर्या (68),हरिराम मौर्या(45),सोनी मौर्या(21),अभिषेक (12)मौसम (15)और नेहा (20)घायल हो गए।गंभीर रूप से घायल महंगी और हरिराम को डाक्टरों ने बीएचयू रेफर किया,जहां महंगी की मौत हो गयी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट