सीपीएम नेता को पुत्र शोक, नेताओं ने पार्टी झंडा ओढा़कर अंतिम सम्मान समर्पित किया

संवाददाता - राकेश कु० यादव 

बछवाड़ा(बेगूसराय) ।। भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी (मार्कसवादी) के राज्य कमिटी सद्स्य आदित्य नारायण चौधरी के पुत्र एवं पार्टी के सक्रिय सद्स्य की मौत शनिवार की देर शाम हो गयी ।   

मृत सीपीएम नेता संजीव कुमार की हृदय गति रुक जाने के कारण उनकी मौत हो गई. सीपीएम नेता के निधन की खबर से  पार्टी कार्यकर्ताओ में शोक का लहर दौर गया. रविवार की सुबह से ही पार्टी के वरीय कार्यकर्ता मृतक के घर पर पहुंचकर परिजनो को ढाढस बंधाने में लगे है। परिजनों ने बताया की एक दिन पुर्व उनकी हालत अचानक बिगड़ने लगी। आनन-फानन मे उसे ईलाज हेतु बेगूसराय ले जाया गया । जहां ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी । सीपीएम के पुर्व विधायक राजेन्द्र सिंह ने कहा कि कामरेड संजीव की मौत से जहां पार्टी को अपुर्णीय छति हुई है। वहीं बछवाडा़ अंचल कमिटी को भी झकझोर कर रख दिया है। इसकी भरपाई निकट भविष्य मे करना मुश्किल है।मौके पर राज्य कमेटी के सदस्य अंजनी सिंह,दिनेश सिंह,पुर्व जिला परिषद रामोद कुंवर,उमेश सिंह,रत्नेश झा,सीने स्टार अमिय कश्यप, समेत पार्टी के अन्य सदस्यो ने मृतक के सम्मान में पार्टी का लाल झंडा ओढ़ाकर अन्तिम विदाई दी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट