पानी को लेकर किया सड़क जाम

संवाददाता  - जमुई  से देवेन्द्र कुमार

जमुई ।। बरहट प्रखंड़ के गुगुलड़ीह महादलित टोले के दजॅनो ग्रामीणो ने पानी की माँग को लेकर सड़क को जाम कर दिया । तकरीबन दो घंटे बाद पहुची पुलिस ने जाम को हटाने का प्रयास किया परंतु ग्रामीण वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे । काफी मशक्कत के बाद बरहट थाना अय्यक्ष घुव कुमार द्वारा तत्काल पानी व्यवस्था करने के आश्वासन पर जाम हटाया जा सका । 

ग्रामीणो ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर जिलाधिकारीको आवेदन भी दिया गया था लेकिन पानी की व्यवस्था नही कराई गई । बता दे कि ग्रामीण पेय जल की समस्या से जूझ रहे है गांव की सभी कुआ सूख गया है चापाकल से पानी नही निकता है इस महादलित टोले मे कई दिनो से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है लेकिन पदाघिकारी अनजान बने वेठे है बीड़ीओ अंजेश कुमार ने बताया कि फिलहाल एक टैकर पानी की व्यवस्था कराई गई है आगे भी पानी की व्यवस्था कराई जाएगी गांव मे दो चापाकल लगाया जा रहा है जल्द ही पानी संकट से निजात मिल जाएगी ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट