नाला सफाई से नाराज नगरसेविका ने खानापूर्ति करनेवाले पर कार्यवाई की मांग की

भिवंडी ।। बरसात पुर्व भिवंडी मनपा प्रशासन द्वारा नाला  सफाई  दिहाड़ी मजदूरों को लगवाकर करवाया जा रहा है। किन्तु इन सफाई कर्मियों द्वारा नाले के ऊपरी भाग सफाई कर सिर्फ सफाई के नाम पर खाना पूर्ति की जा रही है। जिसके कारण कम बरसात में भी झोपड़पट्टी भागों के नाले उफान मारते हुए सड़कों पर गटर का पानी बहा रहे हैं।  

      मनपा के वार्ड क्रमांक १२ अ की नगरसेविका खान‌ नादिया इरशाद ने मनपा आयुक्त मनोहर हिरे तथा उपायुक्त (आरोग्य) वंदना गुलवी को अलहाजरा चौक से दिलशाद तक हुए नाला सफाई के बारे में बार बार शिकायत किया है। कि यह क्षेत्र में सफाई कर्मियों द्वारा सिर्फ नाले के ऊपरी भाग से कचरा निकालकर खानापूर्ति किया गया है। इसके साथ ही छोटे गटरों को  साफ‌ नहीं किया गया । जिसके कारण कम बरसात में भी गटर का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। पुरी तरह नाला सफाई करने के लिए सफाई इंचार्ज नारायण तुलसी राम जाधव को कहने पर सिर्फ आश्वासन देता रहता है। नाला‌ सफाई के समय नारायण तुलसीराम जाधव नाला सफाई के स्थान से नदारद रहता है। जिसके कारण नाला‌ सफाई कर्मी ऊपरी कचरा निकालकर सिर्फ खाना पूर्ति करते हैं। नगरसेविका ने मनपा आयुक्त मनोहर हिरे तथा उपायुक्त (आरोग्य ) वंदना गुंलवी से मांग किया है कि अपने काम में  लापरवाही करने वाले नारायण तुलसीराम जाधव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करें। तथा उक्त जगह पर हुआ नाले सफाई दुबारा करवाए जिसके कारण बरसात के दिनों घरों में पानी घुसने से बचाया जा सकें ।  
          

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट