यूपी : कानपुर, आगरा, वाराणसी व उन्नाव के डीएम समेत सात आईएएस बदले
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Jun 24, 2018
- 535 views
प्रदेश सरकार ने कानपुर, आगरा, वाराणसी व उन्नाव के जिलाधिकारी
बदल दिए हैं। सरकार ने शनिवार को सात आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिये। इनमें
चार डीएम हैं। सुरेंद्र सिंह को वाराणसी का डीएम बनाया गया है।
नाम
कहां से
कहां को
सुरेंद्र
सिंह डीएम कानपुर नगर
डीएम वाराणसी
विजय
विश्वास पंत स्टाफ आफिसर मुख्य सचिव
डीएम
कानपुर नगर
रवि
कुमार एनजी डीएम उन्नाव
डीएम आगरा
देवेंद्र
कुमार पांडेय निदेशक सूडा
डीएम, उन्नाव
गौरव
दयाल डीएम आगरा
विशेष
सचिव पर्यटन एमडी पर्यटन निगम
अपर मुख्य परियोजना निदेशक
वर्ल्ड
बैंक पर्यटन प्रोजेक्ट
योगेश्वर
राम मिश्र डीएम वाराणसी
विशेष
सचिव लोक निर्माण
अखंड
प्रताप सिंह विशेष सचिव पर्यटन
विशेष सचिव, खाद्य एवं रसद
एमडी
पर्यटन निगम
नागरिक आपूर्ति
अपर
मुख्य परियोजना निदेशक
वर्ल्डबैंक
पर्यटन प्रोजेक्ट
वर्ल्डबैंक
पर्यटन प्रोजेक्ट
रिपोर्टर