राष्ट्रसंत आचार्य तुलसी के महाप्रयाण एवं योग दिवस पर बोईसर में कल से बड़ा कार्यक्रम

पालघर ।। अणुव्रत आंदोलन के प्रर्वतक,अनुशास्ता, आचार्य श्री तुलसी के 23 वें महाप्रयाण दिवस तथा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी के परमशिष्य मुनि श्री जिनेश कुमार जी ठाणा(2) के परमसानिध्य में दो दिवसीय गुणोत्कीर्तन समारोह एवं योग दिवस के मौके पर योग प्रशिक्षक मिश्रीमल जी चौधरी का विशेष शिविर का आयोजन औद्योगिक शहर बोईसर प.पालघर रोड अवस्थित जैन उपाश्रय में आयोजक बोईसर श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा,तेरापंथ युवक,महिला,किशोर पंथ की ओर से 20/21 जून गुरुवार और शुक्रवार को प्रातःकाल नौ बजे से आयोजित किया जा रहा है।

विशेष रूप से बृहद समारोह में प्रमुख अतिथियों के रुप में पालघर के नवनिर्वाचित सांसद राजेन्द्र गावित,शिवसेना पालघर जिला प्रमुख राजेंद्र शाह, पालघर भाजपा जिला महासचिव संतोष जनाठे,पालघर कृषि एवं पशुसंवर्धन सभापति अशोक वड़े जिलापरिषद सदस्य रंजना किशोर संखे, खैराफाटक उपसरपंच विवेक वड़े,रमेश जी सुतारिया सहमंत्री महासभा, अशोक जी तातेड़,राजेंद्र जी मुणोत, सुरेंद्र जी कोठारी, कार्यकारिणी सदस्य ईत्यादि अनेक गणमान्य की गरिमामयी उपस्थिति प्रमुख रुप से रहेगी।

साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में धर्मावलंबियों संतो की वाणी से श्रोताओं को रसपान कराते हुए रात्रि के समय तुलसी भजन एवं महाप्रभु का प्रसाद भी भक्तों में वितरित किये जाने का आयोजकों की ओर से व्यवस्था की जा रही है।

कार्यक्रम में योग दिवस 21 जून को  वरिष्ठ प्रेक्षा प्रशिक्षक मिश्रीलाल जी चौधरी के मार्गदर्शन में योग तथा प्रेक्षाध्यान की कार्यशाला का भी भव्य आयोजन किया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट