स्विफ्ट डिजायर शारदा सहायक नहर में गिरी, 4 की मौत 1 लापता

कादीपुर: रविवार शाम साढ़े तीन बजे जयसिंहपुर बगिया चौराहे से सटे मियागंज शारदा सहायक नहर में एक स्विफ्ट डिजायर कार असंतुलित होकर नहर में गिर गयी जिसमें बैठे 4 लोगों की मौत हो गयी और एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यू पी 62 ए पी  5646 थी। मियागंज नहर के पास एक मोड़ है तथा वहीं पर गति अवरोधक है जहाँ पर कार अनियंत्रित होकर पुल की दीवार तोड़ते हुए अंदर जा गिरी। स्थानीय लोगों ने गिरी हुई कार में से 4 व्यक्तियों के शव को बाहर निकाल लिया। अभी तक यह पता नही चल सका है कि ये सब कहाँ के निवासी है गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर जौनपुर जिले का है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट