कडोमपा उपमहापौर के साथ धक्का-मुक्की विनयभंग

कल्याण:कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका की उपमहापौर के साथ धक्का मुक्की के साथ साथ विनयभंग करने वाले व्यक्ति के खिलाफ स्थानीय पुलिस मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। 

   जानकारी के अनुसार टिटवाला परिसर में एक व्यक्ति ने नगरसेविका व उपमहापौर के पास अनिधिकृत बांधकाम के खिलाफ शिकायत किया था।महापौर ने इस संबन्ध में अनिधिकृत बांध काम करने वाले उमेश सालुंखे को अपने कार्यालय में बुला कर पूछताछ कर रही थी कि अचानक ओ आग बबुला हो गया और उपेक्षा भोईर के साथ धक्का मुक्की करने के साथ विनयभंग किया।जिसकी शिकायत उपमहापौर ने बाजारपेठ पुलिस थाने में दर्ज कराई।जिसके आधार पर बाजारपेठ पुलिस ने उमेश को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट