
वाराणसी संदिग्ध परिस्थितियों में हिस्ट्रीशीटर व महिला की गोली मारकर हत्या
- Hindi Samaachar
- Jun 21, 2019
- 223 views
वाराणसी के रोहनिया थाना अंतर्गत जगतपुर इलाके में बीती रात स्थानीय हिस्ट्रीशीटर हरेंद्र सिंह उम्र 40 वर्ष व विधवा महिला रुचि सिंह उम्र 32 वर्ष की गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी इस घटना से पूरे इलाके में जहां हड़कंप मच गया वहीं पुलिस ने घटनास्थल से दो कारतूस के खोखे बरामद किए मिली जानकारी के अनुसार मोहनिया थाना क्षेत्र के जगतपुर में कुछ दूरी पर हरेंद्र सिंह व रुचि सिंह का मकान है कल रात में किसी वक्त हरेंद्र सिंह रुचि सिंह के घर आकर रुका था आज सुबह हरेंद्र व उसकी महिला मित्र रुचि के खून से लथपथ लाश रुचि के घर से बरामद हुई दोनों के सब अलग-अलग चारपाई पर पड़े थे सुबह घटना की सूचना पुलिस को मिली इस घटना की सूचना जंगल में आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई धीरे-धीरे सैकड़ों की भीड़ मौके पर जुट गई इसकी सूचना मिलने पर आईजी विजय सिंह मीणा एसपी आनंद कुलकर्णी के अलावा एसपी ग्रामीण मौके पर पहुंच गया हुआ था उसके गिरे पड़े थे बताया गया कि थाने पर कई मामले दर्ज हैं थाने का हिस्ट्रीशीटर रुचि सिंह के घर ही आकर आना जाना लगा रहता था बताया गया कि दिलीप सिंह विक्की सिंह की 2 वर्ष के समीप सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी रुचि सिंह की एक पुत्री है साथ ही हिस्ट्रीशीटर के दो संतान हैं रुचि अपनी बच्ची के साथ घर पर रहती थी हरे न्ड्र भी शादीशुदा था जगतपुर में ही वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था और उसी के रिश्ते को लेकर हरेंद्र के घर में भी काफी दिनों से कड़वाहट का माहौल बताया गया इसी बात को लेकर उसकी पत्नी से अक्सर उसका झगड़ा भी होता था था था बताया गया कि हाल ही में रूचि के हिस्से की जमीन हरेंद्र ने बेच डाला वह हिस्ट्रीशीटर ने बेचने में मदद की थी इस जमीन पर भी उसकी निगाह लगी हूई थी एसपी ग्रामीण एमपी सिंह ने पूछे जाने पर बताया कि प्रथम दृष्टया स्वयं उनसे जुड़े विवाद को ही केंद्र बिंदु मानकर जांच चल रही है उन्होंने बताया कि हरेंद्र सिंह रोहनिया थाने का हिस्ट्रीशीटर था पुलिस जांच में लगी हुई है
रिपोर्टर