
बलात्कार करने में असफल होने पर की महिला की हत्या ।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 21, 2019
- 443 views
भिवंडी :- पड़ोस में रहने वाले पड़ोसी ने महिला को घर में अकेली देखकर जबरन घर में घुसकर बलात्कार करने की कोशिश किया । जहां पर महिला द्वारा विरोध करने पर पडोसी द्वारा भाजी काटने वाली चाकू से निर्मम हत्या करने की घटना भिवंडी तालुका के रहनाल गांव में घटित हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवंडी तालुका के रहनाल गांव में रमेश यादव अपने पत्नी चिंता देवी (२३) अपने दूधमुंहे बच्चे के साथ रहकर गोदाम में काम कर जीवन निर्वाह कर रहा था। घटना के दिन रमेश यादव काम पर गया हुआ था । चिंता देवी घर में अपने सात महीने बच्चे के साथ अकेली थी। पड़ोस में रहने वाले निखिल संजय कडू (२०) ने शराब के नशे में रमेश यादव के घर में जबरन प्रवेश किया तथा उससे जबरन संबंध बनाने की कोशिश करने लगा। महिला द्वारा विरोध करने पर भाजी काटने वाली चाकू से सिर, छाती व पेट में हमला कर दिया । पेट में चाकू लगने के कारण घटना स्थल ही महिला की मृत्यु हो गयी। शाम को घर पर आने पर रमेश यादव को इस घटना की जानकारी मिली। पत्नी की हत्या देखकर तुरन्त इसकी सुचना नारपोली पुलिस स्टेशन की दी। घटना स्थल पर पहुंची नारपोली पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए स्व. इंदिरा गांधी उप-जिला अस्पताल भेज दिया गया। इस अपराध को नारपोली पुलिस स्टेशन ने दर्ज कर लिया । हत्यारे की तलाश शुरू कर दी। पड़ोसियों को हिरासत में लेकर सक्ती से पूछने पर इस हत्या का खुलासा हुआ। नारपोली पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले निखिल कडू को गिरफ्तार कर लिया जहां उसे अदालत में पेश किया गया ।
रिपोर्टर