दरोगा और सिपाही ने ई रिक्शा चालक की बबर्रतापूर्वक की पिटाई

वाराणसी ।। काशी में दरोगा और सिपाही ने एक ई रिक्शा चालक की बबर्रतापूर्वक पिटाई कर दी। घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस प्रकरण की सीओ दशाश्वमेध ने जांच की तो मामला सही पाया गया। इसके बाद आरोपी दरोगा और सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है।

एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि बीते दिनों कूदई चौकी सड़क पर ई रिक्शा चालकों के बीच वाहन खड़ा करने को लेकर आपस में विवाद हुआ था। इसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो दशाश्वमेध थाने में तैनात दरोगा ओम नारायण शुक्ला और सिपाही अजय कुमार मामला सुलझाने पहुंचे थे। दरोगा ने ई रिक्शा चालक से थाने चलने की बात कही, जिस पर वह भिड़ गया। इस बात पर दरोगा और सिपाही ने उसे पीट दिया।इस प्रकरण की जांच सीओ दशाश्वमेध ने की। जांच में सामने आया कि चालक की पिटाई करना गलत था। इस पर दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। दरोगा को पिटाई के बजाए कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए थी। दोनों कर्मियों की काउंसिलंग भी की जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट