रोशनी खोने के सदमे से युवक की हुई मौत

वाराणसी । मारवाड़ी अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही के कारण आंखों की रोशनी गंवा चुके बक्सर (बिहार) के यज्ञ नारायण चौबे की रविवार को बीएचयू अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। आंखों के दो बार ऑपरेशन के बाद यज्ञ नारायण बक्सर लौट गए थे। वहां शनिवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें महमूरगंज स्थित निजी अस्पताल में चेकअप के लिये लाया गया। वहां जांच में शुगर लेबल गड़बड़ मिलने पर उन्हें बीएचयू रेफर कर दिया गया था। 

        सीएमओ डॉ. वीबी सिंह का कहना है कि डेथ सर्टिफिकेट में मरीज की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया है। आंखों के दो बार ऑपरेशन से इस बीमारी से कोई संबंध नहीं है। अन्य सभी मरीजों की स्थिति पहले से बेहतर है। यज्ञ नारायण के बेटे नारायण चौबे का कहना है कि काफी कष्ट झेलने के बाद भी आंखों की रोशनी न आने के चलते पिता काफी तनाव में थे। इससे उनका शुगल लेवल भी गड़बड़ हुआ जो उनकी मौत का कारण बन गया। नारायण चौबे ने कहा कि हम मानवाधिकार आयोग से डॉक्टरों की लापरवाही की शिकायत करेंगे। वहीं यज्ञ नारायण का दोबारा ऑपरेशन करने वाले डॉ. आरके ओझा का कहना है कि शनिवार को मरीज की आंखों का चेकअप  हुआ था।  उसकी प्रोगरेस रिपोर्ट सामान्य थी। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट