तीस वर्षीय पुरानी इमारत का प्लास्टर गिरने से ११ वर्षीय बालिका की मृत्यु

भिवंडी ।। भिवंडी महानगर पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक तीन अंर्तगत पदमानगर में‌ दो मंजिला इमारत के पहिला मंजिला पर स्थित एक कमरे के छत का प्लास्टर गिरने से सो रही ११ वर्षीय बालिका की‌ मृत्यु हो गयी। वही पर माॅ तथा मृतका की छोटी बहन घायल होने की घटना प्रकाश में आया है।

भिवंडी शहर के पदमानगर परिसर गणेश टाॅकीज के पास  मार्क॔डेय नगर में गंगा जमुमा इमारत का निर्माण कार्य तीस वर्ष पुर्व किया गया था। इस इमारत के पहिला मंजिला पर उमेश एनगुंदला व पत्नी स्नेहा तथा दो बेटियों के साथ दो वर्ष पुर्व कमरा भाडे पर लेकर रहने आया था । उमेश की पत्नी स्नेहा अपनी बेटियों साक्षी (११) व प्रगति (८) के साथ सोई हुई थी । रात्रि ग्यारह बजे अचानक छत के प्लास्टर का बड़ा हिस्सा साक्षी के सिर पर गिरने के कारण मृत्यु हो गयी । वही पर स्नेहा तथा प्रगति भी घायल हो गयी‌ । आस पास के रहिवासियों ने उपचार हेतु स्व. इंदिरा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर डाॅक्टरों ने साक्षी की मृत्यु हो जाने की पुष्टि कर दी । इस घटना के तीन घटे बाद भिवंडी मनपा के आपत्कालीन कक्ष व अग्निशमन विभाग को सूचना मिली । सूचना मिलते ही मनपा के आपत्यकालीन विभाग तथा अग्निशमन विभाग घटना स्थल पर रवाना हो गये । भिवंडी मनपा क्षेत्र अंर्तगत धोकादायक तथा अतिधोकादायक इमारत की संख्या २९० है। किन्तु मनपा प्रशासन के भष्ट्र कार्यभार के चलते इन धोकादायक इमारतों पर कारवाई करने से टालमटोल किया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट