छात्रा गैंगरेप मामले में पीड़िता की माँ ने लगाया पुलिस पर आरोप

वाराणसी । भेलूपुर क्षेत्र के महमूरगंज निवासी कक्षा नौ की छात्रा के साथ गैंगरेप मामले में शनिवार को एक नया मोड़ आया। छात्रा की मां ने पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाया कि जांच के नाम पर पुलिस ने रात 10 बजे फोन कर मुझे और मेरी बेटी को बयान के लिये थाने बुलाया। इसके बाद रात 12 बजे तक हमें थाने में बैठाये रखा। इस दौरान पुलिसकर्मी मेरी बेटी और मुझे गालियां भी दे रहे थे। इस मामले में जब सीओ भेलूपुर से बात की गयी तो उन्होंने मामले की जानकारी होने से इनकार कर दिया, जबकि प्रभारी निरीक्षक ने शनिवार को ही ज्वाइन होने की बात कही। 

          ज्ञात हो कि महमूरगंज निवासी एक महिला ने गुरुवार को भेलूपुर थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि बीते माह की नौ तारीख को स्कूल जाते समय एक ऑटो रिक्शा चालक ने उसकी बेटी को अगवा करके लोहता क्षेत्र के एक कमरे में गैंगरेप किया। उसका आरोप था कि पिछले सवा महीने से रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए उसे महमूरगंज पुलिस चौकी से लक्सा थाने, वहां से सिगरा और सिगरा से भेलूपुर थाने दौड़ाया जा रहा था। स्वयंसेवियों के दबाव में गुरुवार रात भेलूपुर थाने में ऑटो चालक मिंटू सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। वहीं इस सम्बन्ध स्थानीय थाने के प्रभारी निरीक्षक से बात की गयी तो उन्होंने आज ज्वाइन होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट