
घर का ताला तोड़ लाखो की चोरी
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Jun 25, 2018
- 607 views
भदोही । औराई थाना क्षेत्र के लक्षमणा गांव में शनिवार की रात चोरों ने एक मकान में घुसकर कमरे में रखे बॉक्स, नकदी, कपड़े व आभूषण समेत करीब एक लाख रुपयों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। रविवार को मामले से पुलिस को अवगत कराया गया।
उक्त गांव निवासी दिवाकर तिवारी के परिजन शनिवार की रात खाना खाने के बाद दरवाजे व छत पर सोने चले गए। इस दौरान घर का मुख्य दरवाजा खुला छोड़ना महंगा पड़ गया। देर रात मौका पाकर अंदर घुसे चोरों ने एक कमरे का ताला चटका कर उसमें रखे बाक्स, कपड़े व आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। भोर में घर के एक बच्चे के रोने पर परिजनों की नींद खुली तो कमरे का नजारा देख वे सन्न रह गए। मामले से यूपी-100 के जवानों को अवगत कराया गया। रविवार की सुबह आसपास तलाश करने पर बाक्स एक खेत में टूटा हुआ मिला। पीड़ित के अनुसार चोरों ने 10 हजार नकद, सोने की चेन, अंगूठी, कीमती कपड़ों पर हाथ साफ किया।
रिपोर्टर