
निर्माणाधीन इमारत के गड्ढे में गिरने से १० वर्षीय बालक की मृत्यु
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 29, 2019
- 465 views
भिवंडी ।। भिवंडी शहर में निर्माणाधीन इमारत के गड्ढे में जमा पानी में खेलने गये १० वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत होने की घटना प्रकाश में आया है। वही पर परिजनो द्वारा जमीन मालक व बिल्डर पर शिकायत नही दर्ज करवाने के कारण दुर्घटना का मामला शांतिनगर पुलिस ने दर्ज कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलजार नगर, सागर प्लाजा होटल के पास चाली में रहने वाले अरमान नसीरुद्दीन मंसूरी बरसात होने के कारण स्कूल नहीं गया था। दोस्तों के साथ बन रही इमारत में खेलने गया था। खड्डे में भरा पानी के कारण डुब कर मौत हो गयी।
भिवंडी शहर के नांगाव परिसर में सागर प्लाजा होटल के पास स्थानीय कांग्रेस पार्टी के नगरसेवक तथा वर्तमान सभापति अरशद अंसारी द्वारा इमारत बनाने का काम शुरु किया गया है। जो अभी तक तल अधिक पांच मंजिला इमारत बन कर तैयार हो गयी है। इसी जगह पर अवैध इमारत बनाई गयी थी। इस अवैध इमारत को हाई कोर्ट के आदेश पर सहायक आयुक्त बालाराम जाधव ने एक वर्ष पहले तोड़ दिया गया था। किन्तु नगरसेवक अरशद अंसारी द्वारा वापस इसी जगह पर इमारत बनाने का काम शुरु किया गया था। इस निर्माणाधीन इमारत में सुरक्षा रक्षक नहीं होने के कारण इमारत के मध्य में बना गड्ढे में पानी जमा होने के कारण डुबने पर अरमान मंसूरी की मौत हो गयी।
अरमान नसरुद्दीन मंसुरी सुबह से घर से गायब था परिजनो द्वारा अरमान की तलाश की जा रही थी , इसी समय पास में रहने वाले लोगों द्वारा अरमान को उठाकर घर लाया गया। उस समय अरमान की मृत्यु हो गयी थी । परिजनो द्वारा शिकायत नहीं दर्ज करवाने के कारण पुलिस से दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया गया है।
रिपोर्टर