बरसात ने मुम्बई व कल्याण में ढाया कहर, कई समाये काल के गाल में

कल्याण ।। लगातार हो रही मूसलाधार बरसात ने जहां मुम्बई की रफ्तार को रोक दिया है वही कल्याण में नेशनल उर्दू हायस्कूल की संरक्षक दीवाल गिरने से पास में रहनेवाली 2महिला व एक बच्चे की मौत हो गयी जबकि एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गयी घटना के बाद से ही राहत बचाव कार्य जारी है ।

लगातार हो रही मूसलाधार बरसात ने मुम्बई सहित कल्याण में भी हाहाकार मचा दिया है जहां एक तरफ मलाड में ब्रिज के धरासायी होने से अब तक 40 लोगो की मौत हो चुकी है वही कल्याण में भी सोमवार की रात मौत ने दस्तक दी दुर्गाड़ी किले के पास स्थित नेशनल उर्दू हायस्कूल की संरक्षक दीवार मध्यरात्रि 1 बजे के करीब धराशायी हो गयी दीवाल पास के मकान पर जा गिरी जिससे मकान में रहनेवाली करीना मोहम्मद चाँद(25), शोभा कचरू कांबले(60) व हुसैन मोहम्मद चाँद(3) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि आरती राजू कार्डिले(16) बुरी तरह से जख्मी हो गयी उसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है वही घटना की खबर मिलते ही राहत बचाव दस्ता घटनास्थल पर आ पहुचा और बचाव कार्य जारी कर दिया दूसरी तरह मालाड में सबसे अधिक जाने गयी है बरसात के इस कहर से मुम्बई वासी सन्न रह गए दूसरी तरफ बरसात के कहर को देखते हुए सभी स्कूल व कॉलेज को बंद कर दिया गया कुछ प्राइवेट संस्थाओ ने भी अपने कर्मचारियों को अवकाश दे दिया हवामान विभाग ने अगले 2 दिनों तक मूसलाधार बरसात की संभावना भी व्यक्त की है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट