
भू माफियाओं ने किया अवैध रूप से ग्राम सभा के गड्ढे को कब्जा
- Hindi Samaachar
- Jul 02, 2019
- 223 views
वाराणसी ।। वाराणसी में आज संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर ग्राम सभा के गड्ढों पर दबंगों एवं भू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने की शिकायत संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर राजातालाब तहसील पर राजकुमार सिंह निवासी ग्राम बिडहर परगना कसवार राजा तहसील राजातालाब जिला वाराणसी की आराजी नंबर 101 रकबा 0.0 49 हेक्टेयर भूमि जो ग्राम सभा में पानी बहाने के लिए छोड़ी गई है उस भूमि पर वकील शर्मा पुत्र शारदा शर्मा राजपथ बबलू तेलखु व सुकुल नाम के लोगों ने जबरदस्ती गैरकानूनी रूप से उस पर कब्जा करते हुए निर्माण कार्य करा लिया है इस बात की शिकायत राजकुमार सिंह ने एसडीएम राजातालाब से किया एसडीएम ने तुरंत मौके पर तहसीलदार राजातालाब को जांच कर तुरंत ग्राम सभा के गड्ढे को खाली करने का आदेश दिया
रिपोर्टर