भारतीय बेरोजगार पार्टी के नेताओं को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

पटना ।। भाबेपा संगठन में जिला स्तर पर बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पटना में युवा नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। अगर ऐसा हुआ तो पटना में कई बदलाव देखने को मिलेंगे।

दरअसल, संगठनात्मक बदलाव के लिए भारतीय बेरोजगार पार्टी ने कमर कस ली है। इसके लिए आवेदन पत्र का प्रारूप जारी किया है। कुछ जिलों के जिलाध्यक्षों को पद विमुक्त कर वहां फिर से नए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इनमें गोपालगंज, बेगूसराय, नालन्दा,अरवल,दरभंगा अन्य जिले शामिल हैं। कोई भी कार्यकर्ता किसी भी पद के लिए आवेदन कर सकता है। बीबीपी में इस बार खासतौर से युवाओं को जोड़ने और बड़ी जिम्मेदारी देने की कवायद की जा रही है। यही कारण है कि पदों में बदलाव करने की तैयारी है। इसके लिए प्रारूप जारी कर आवेदन मांगे गए हैं। कोई भी कार्यकर्ता आवेदन कर सकता है, चाहे वह पार्टी में नया हो या पुराना। अन्य जिलों के जिलाध्यक्ष या महानगर अध्यक्ष पद पर के लिए भी सीधा आवेदन कर सकता है। ये आवेदन सीधे पटना ज़िला पार्टी कार्यालय जाएंगे और वहां इस पर विचार होगा। आवेदन में पूछा है कि संगठन में किस स्तर पर कार्य करना चाहते हैं। विधानसभा स्तर जिला या महानगर स्तर अथवा किसी प्रकोष्ठ में। किस पद केलिए इच्छुक हैं, जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, महासचिव, सचिव या सदस्य। 

ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बिबिपियनों में संगठनात्मक बदलाव में भी देखने को मिल सकती है। 

इस संबंध में पटना जिलाध्यक्ष सुनील कुमार उर्फ़ सोनू का कहना है कि आला कमान अपने स्तर से तय करती है कि किसे क्या जिम्मेदारी देनी है। पटना में बीबीपी मजबूती से काम कर रही है। संगठन पहले से मजबूत हुआ है।हम औऱ हमारे टीम ने पूरी ईमानदारी और निष्ठा भाव से पार्टी की सेवा की है औऱ आगे भी करते रहेंगे।

बिहार के पार्टी प्रमुख रमेश कुमार ने बताया कि पदाधिकारियों में यह बदलाव आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर किया जा रहा है।हमने इस संदर्भ में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से वार्तालाप की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट