जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का डीएम ने किया शुभारंभ।

अमेठी के संवाददाता रामशंकर जायसवाल हिंदी समाचार

अमेठी । तकनीकी खेती से जुड़कर किसान बढ़ाएं आमदनी डीएम अमेठी  जिले के किसान तकनीकी खेती के माध्यम से अपनी आय बढ़ा सकते हैं। किसान छुट्टा गोवंश से परेशान न हों, इसके लिए गोआश्रय स्थलों की स्थापना की गई है। आश्रय स्थलों पर सहयोग कर किसान निर्भय रूप से खेती कर सकते हैं। यह बात जिलाधिकारी डा. राम मनोहर मिश्र ने कही। वह जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे।खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का शुभारंभ डीएम ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर डीएम ने किसानों के लिए संचालित सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का प्रयास कर रही है। लेकिन इसके लिए किसानों को भी तकनीकी खेती अपनानी होगी। जिससे कि खेतों में उपज बेहतर हो और उसका लाभ सीधे किसान को मिले। उन्होंने किसानों से अपील की कि अपने गांव के गो आश्रय स्थल संचालन में सहयोग करें, तथा सहयोग के लिए भूसा आदि दान भी करे। इस मौके पर डीएम ने किसानों से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की। कार्यक्रम मे मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ, उप कृषि निदेशक सत्येंद्र सिंह चौहान, जिला विकास अधिकारी बंशीधर सरोज, सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता सहित जिले के प्रगतिशील किसान मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट