जमीन के लिए दो परिवारों को जिंदा जलाने का किया प्रयास

जौनपुर । सरयाख्वाजा गांव में मंगलवार को दबंगों ने दो परिवार को जिदां जलाने का प्रयास किया। इसके लिए दबंगो ने उस तीन मड़हो में एक साथ आग लगा दिया जिसमें पूरा परिवार रह रहा था। जान बचाकर भागने में एक महिला झुलस गयी। जबकि शिक्षक समेत दो लोग घायल हो गए।

दबंगों ने करीब आधे घंटे तक तांडव किया । तोड़-फोड़ कर मवेशियों को खूटे से छोड़ दिया। अध्यापक राम लोचन यादव का रिहायशी मड़हा है। जिसमें मंगलवार को सुबह कब्जा करने की नियत से आधा दर्जन दबंग लाठी डंडा लेकर पहुंच गए। पहले तो मारने पीटने की धमकी दी। इसके बाद रामलोचन का दो रिहायशी मङहा  और छंगू सरोज का एक रिहायशी मङहा  फूंक दिया। मड़हे में लगी आग से छप्पर जलकर नष्ट हो गया। आग की चपेट में आने से 35 वर्षीय बदामी देवी झुलस गई। आरोपियों ने करीब आधे घंटे तक तांडव किया। तोड़फोड कर पशुओं को छोड़कर भगा दिया। पीडितों ने किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचाई।

दबंगों के हमले में 55 वर्षीय अध्यापक रामलोचन, 30 वर्षीय दिनेश घायल हुए। घायल शिक्षक ने तुरंत 100 नंबर पुलिस को फोन किया और  थानाध्यक्ष सरायख्वाजा को खबर की। मौके पर पुलिस पहुंच गई, लेकिन आरोपी फरार हो गए । दबंगों के तांडव से आसपास के लोग सहम गए। घायल शिक्षक राम लोचन यादव ने आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए कहा  कि आए दिन दबंग उनके परिवार को जान मारने की धमकी देते रहते हैं। मंगलवार को भी हमला कर दिया। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट