ट्रक की चपेट में आने से एक कि मौत , एक जख्मी

जौनपुर । केशवपुर गांव के पास मंगलवार को ट्रक की चपेट में आने से मंगलवार को एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि उसकी तीन वर्षीय बेटी गम्भीर रूप से घायल हो गयी। बच्ची को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान जौनपुर आजमगढ़ मार्ग पर जाम लग गया।

कस्बा के बंजारेपुर निवासी शहाबुद्दीन की 26 वर्षीय पुत्री नाजिया अपनी तीन वर्षीय बेटी आयत को गोद मे लेकर आटो पर बैठकर जौनपुर से दवा लेकर घर लौट रही थी। उसके नकाब के दुपट्टा का एक सिरा नीचे लटक रहा था और असावधानी के चलते वह आटो के पहिये में फंस गया। दुपट्टा फंसने की वजह से महिला बालिका को लेकर सड़क पर गिर पड़ी। इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आकर मां की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसकी बेटी गम्भीर रूप से घायल हो गयी। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट