आउटर पर हादसे को मिल रही दावत, पुल पर खड़ी ट्रेन से उतरते हैं यात्री

वाराणसी : शहर के सबसे व्यस्त क्षेत्र कैंट रेलवे स्टेशन पर गाड़ियां पहुंचती तो हैं मगर आउटर पर होकर ही। चाहे पूर्वी हो या पश्चिमी दोनों ही ओर स्टेशन से ठीक पहले गाड़ियां अपनी बारी के लिए इंतजार करती नजर आती हैं और यह नजारा रेलवे स्टेशन के दोनों ही ओर आम है। मगर पूर्वी ओर अंधरा पुल पर गाड़ियां जब रुकती हैं और उस पर यात्रियों की आवाजाही होती है तो लगता है मानो अब हादसा हुआ कि तब। समस्या आउटर की है मगर पुल हादसे को दावत देता नजर आता है। पुल पर खड़ी ट्रेन पर दरवाजों पर लटकते लोग और पुल से होकर चढ़ते उतरते लोगों की गतिविधि नियमित नजर आती है। मगर विभागीय लापरवाही का आलम यह है कि व्यवस्थागत खामी देखकर भी इस आउटर की समस्या का निस्तारण नहीं हो पा रहा है।पूर्वी आउटर से कैण्ट रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली ट्रेनों को अंधरा पुल पर सिग्नल न मिलने के कारण रुकना पड़ता है। कुछ ऐसा ही नजारा अकसर पुल पर देखने को मिलता है। कई प्रमुख ट्रेनों का ठहराव आउटर पर होने से गर्मी से बेहाल लोग ट्रेन से अन्दर बाहर होते रहते हैं। जरा सा चूके नहीं कि यात्रियों की जान पर बन आती है। पुल पर विभागीय लापरवाही साफ दिखाई देती है। यहां न कोई बैरिकेडिंग है और न ही कोई सुरक्षा के उपाय। जिससे कभी यात्री हादसे का शिकार हो सकते हैं। अमूमन तो स्थानीय यात्री आउटर पर ट्रेन खड़ी होते ही उतर कर सड़क पर आने की जल्दबाजी में उतरने लगते हैं। ऐसे में कभी भी हादसा हो सकता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट