मानसून ने पूर्वांचल में दी दस्तक, 39.6 मिमी बारिश

वाराणसी । लम्बे इंतजार के बाद पूर्वांचल में मानसून ने जोरदार दस्तक दे दी। मंगलवार रात से बुधवार की सुबह तक वाराणसी और आसपास के जिलों में झमाझम बारिश हुई। बारिश ने न सिर्फ किसानों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरी बल्कि लोगों को गर्मी से भी राहत दी है। 24 घंटे में 39.6 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। अधिकतम तापमान एक और न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियश की गिरावट आई है। आर्द्रता 97 फीसदी होने के कारण वातवरण में उमस का जोर रहा। 

बुधवार सुबह बारिश का जोर खत्म हो गया। दोपहर से शाम तक कई बार बादल घिरे, फुहारें पड़ीं। बीच में धूप भी निकली पर उसमें तेजी नहीं थी। हालांकि उमस ने जरूर परेशान किया। लोगों की इच्छा है कि अभी कुछ दिन तक जोरदार बारिश हो ताकि उमस वाली गर्मी की अकड़ ढीली पड़ जाय। बुधवार सुबह की बारिश खरीफ की तैयारियों में जुटे किसानों के लिए मददगार साबित हुई है। धान रोपाई के लिए खेत तैयार करने में आसानी होगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि 29 जून तक कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश के आसार हैं। इसके बाद रह-रह कर बूंदाबादी होगी। मौसम विज्ञानी प्रो. बीआरडी गुप्ता का कहना है कि आम तौर पर 15 जून तक पूर्वांचल में मानसूक दस्तक देता है। इस साल 12 दिन देर से मानसून आया है। इससे किसानों में चिंता बढ़ गई थी। इस बारिश से किसानों को  फायदा होगा। दो दिन अभी और तेज बारिश के आसार हैं। जून में औसत 110 मिलीमीटर बारिश होती है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट